KKR vs DC हेड टू हेड : केकेआर और डीसी में किसका पलड़ा भारी?

KKR vs DC हेड टू हेड : एक तरफ आईपीएल की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स तो दूसरी तरफ अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स। दोनों टीम के पास एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन एक टीम जीतने में कामयाब हुई और दूसरी आज भी कोशिश में हैं। लेकिन आज हम इन दोनों के आपस के रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

हम जानेंगे की अभी तक दोनों के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और उन मुकाबलों में कौन सी टीम ने कितने मैच अपने नाम किया है। साथ ही इसी लेख में आपको ये भी बताने वाले हैं की उन मैचों के दरमियान दोनों तरफ से किन खिलाड़ियों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

KKR vs DC हेड टू हेड : एक मैच से दिल्ली कैपिटल्स केकेआर से पीछे

1:- आईपीएल के पहले सीजन 2008 में जब दोनों आपस में भिड़े थे तब पहला ही मुकाबला केकेआर ने 23 रनों से अपने नाम कर लिए था।

2:- वो मुकाबला 13 मई 2008 को खेला गया था जब दिल्ली की टीम दिल्ली डेयरडेविल्‍स के नाम से जानी जाती थी।

3:- उसी साल दोनों के बीच एक और मुकाबला होना था,जो 22 मई को खेला जाना था लेकिन बिना एक भी गेंद डाले मैच को रद्द कर दिया गया था।

4:- अंतिम बार दोनों का मुकाबला 2023 में हुआ था जब दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को चार विकेट से हरा दिया था।

5:- वही अगर दोनों के अभी तक के मुकाबलों की बात करे तो दोनों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमे केकेआर के नाम 16 और दिल्ली के नाम 15 मैच रहा है। वही एक मैच बिना किसी नतीजे का रहा है।

KKR vs DC हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • दिल्ली कैपिटल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 228 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स का दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दिल्ली कैपिटल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सबसे कम स्कोर 98 का रहा है वही केकेआर का दिल्ली के सामने के सामने 97 का रहा है।

KKR vs DC हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

दिल्ली कैपिटल्स की जीत

रिजल्ट नहीं

32

16

15

1


KKR vs DC हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपको बताया गया की कितने मैच दोनों के बीच खेले गए हैं और उसमे से कितने मैच केकेआर के नाम रहा है और कितने मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है लेकिन अब हम बताने वाले हैं उन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में जो एक दूसरे टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

केकेआर के बल्लेबाज दिल्ली के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

गौतम गंभीर

17

507

0

3

71*

33.80

रॉबिन उथप्पा

12

392

0

3

72

32.66

नितीश राणा

12

373

0

4

81

33.90

सौरभ गांगुली

11

339

0

3

91

33.90

आंद्रे रसेल

13

334

0

1

62

37.11


दिल्ली के बल्लेबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

श्रेयस अय्यर

14

456

0

2

93*

41.45

डेविड वार्नर

12

456

1

3

107*

45.60

पृथ्वी शॉ

9

405

0

5

99

45.00

शिखर धवन

11

369

0

3

97*

36.90

ऋषभ पंत

14

303

0

0

46

21.64


केकेआर के गेंदबाज दिल्ली के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सुनील नरेन

21

22

4/13

आंद्रे रसेल

13

14

3/24

पियूष चावला

9

12

4/32

उमेश यादव

10

12

3/24

वरुण चक्रवर्ती

7

11

5/20


दिल्ली के गेंदबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अमित मिश्रा

14

12

3/14

कगिसो रबाडा

8

11

2/20

उमेश यादव

7

11

2/9

कुलदीप यादव

3

10

4/14

एनरिक नोर्किया

5

10

3/33

KKR vs DC हेड टू हेड : समापन विचार

इस लेख में आपको अब तक KKR vs DC हेड टू हेड के सभी रिकॉर्ड विस्तार से बताये गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी दी गई है की कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किये हैं। वही आपको बता दे की कई ऐसे भी खिलाड़ी मिले होंगे जो आज दूसरी टीमों के तरफ से खेल रहे हैं और कई तो ऐसे भी होंगे जिन्होंने आईपीएल से सन्यास ले लिया है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।
 

KKR vs DC हेड टू हेड : (KKR vs DC Head to Head) FAQs :

 
1:- दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन रहा है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *