KKR vs PBKS हेड टू हेड : केकेआर और पंजाब में किसका पलड़ा भारी?

KKR vs PBKS हेड टू हेड : पंजाब किंग्स का नाम उन टीमों में शामिल है जो आज तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। लेकिन दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिसने गौतम गंभीर के कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस लेख में हम जानेंगे की दोनों जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं तो उनका आंकड़ा क्या रहा है।

साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में भी बात होगी जो एक दूसरे के खिलाफ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। आपको ये भी बता दे की पंजाब किंग्स का नाम पहले किंग्स-11 पंजाब था। जो अब पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाती है।

KKR vs PBKS हेड टू हेड : केकेआर पंजाब किंग्स से काफी आगे

1:- जब आईपीएल का सबसे पहली आयोजन हुआ था,यानी 2008 में जब दोनों टीमें आपस में टकराई थी तब किंग्स-11 पंजाब के नाम से जानी जाने वाली पंजाब किंग्स ने पहले ही मैच में केकेआर को 9 रनों से हराया था।

2:- उसी सीजन में दूसरी बार एक बार फिर 25 मई को दोनों का आमना-सामना हुआ जब केकेआर ने पिछली हार से सीखते हुए पंजाब को तीन विकेट से रौदा था।

3:- 2020 तक पंजाब किंग्स का नाम किंग्स-11 पंजाब के नाम से जाना जाता रहा लेकिन इस टीम को 2021 से पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाने लगा।

4:- अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमे से केकेआर के नाम 21 और पंजाब के नाम 11 जीत दर्ज है।

KKR vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • पंजाब किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 214 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पंजाब किंग्स के सामने 245 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • पंजाब किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सबसे कम स्कोर 119 का रहा है वही केकेआर का पंजाब के सामने के सामने 109 का रहा है।

KKR vs PBKS हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

पंजाब किंग्स की जीत

रिजल्ट नहीं

32

21

11

0


KKR vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

हमने आपको अभी तक ये बताया है कि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक जीतने भी मुकाबले खेले गए हैं उसमे से बादशाह कौन सी टीम रही है। लेकिन अब आपको बताने वाले हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
 

केकेआर के बल्लेबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

गौतम गंभीर

15

492

0

5

72*

44.72

रॉबिन उथप्पा

14

438

0

3

70

33.69

आंद्रे रसेल

13

408

0

3

70*

37.09

क्रिस लिन

6

245

0

2

84

42.33

मनीष पांडेय

10

248

0

1

94

35.42

पंजाब के बल्लेबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

ऋद्धिमान साहा

10

322

1

0

115*

35.77

के एल राहुल

8

317

0

4

74

39.62

ग्लेन मैक्सवेल

12

262

0

1

68

26.20

एम वोहरा

9

241

0

1

67

26.77

मनदीप सिंह

9

234

0

1

66*

33.42

केकेआर के गेंदबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सुनील नरेन

24

33

5/19

उमेश यादव

12

19

4/23

पियूष चावला

13

14

3/19

आंद्रे रसेल

13

14

4/20

मोर्ने मोर्केल

7

10

2/20


पंजाब के गेंदबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पियूष चावला

11

10

3/18

अर्शदीप सिंह

8

8

3/19

मोहम्मद शमी

6

8

3/35

अक्षर पटेल

11

8

2/11

एंड्रयू टाई

4

8

4/41

KKR vs PBKS हेड टू हेड : समापन विचार

अंत में इस लेख को पढ़ने के बाद ये कहा जा सकता है की KKR vs PBKS हेड टू हेड के मुकाबलों के बारे में पूरी जानकारी आपके सामने विस्तार से रखा गया है साथ ही साथ खिलाड़ियों के बारे में भी बताया गया है। अगर आप इसी से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

KKR vs PBKS हेड टू हेड : (KKR vs PBKS Head to Head) FAQs :-

1:- पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 245 रन रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *