KKR vs RR हेड टू हेड : केकेआर और आरआर में किसका पलड़ा भारी?

KKR vs RR हेड टू हेड : आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब अच्छी टीम भी कई बार लड़खड़ाती दिखती है। आईपीएल के पहले सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने के बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हाथ अभी तक खाली है। अगर शेन वार्न की कप्तानी में 2008 के ट्रॉफी को निकाल दिया जाए तो उसके बाद से राजस्थान के हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है।

वही दूसरी तरफ केकेआर के नाम गौतम गंभीर के कप्तानी में दो ट्रॉफी आई है लेकिन उसके बाद से उसका भी हाथ खाली ही है। टीम को शुरुआत तो हर सीजन में अच्छी मिल जाती है लेकिन वो उसे भुना नहीं पाते हैं। आज इन्ही सब पर हम चर्चा करेंगे और जानेंगे की केकेआर और राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।

KKR vs RR हेड टू हेड : केकेआर एक मैच से राजस्थान से आगे

1:- केकेआर और राजस्थान के बीच आईपीएल में पहला मुकाबला 1 मई 2008 को खेला गया था। 

2:- उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को पांच विकेट से हरा दिया था। उस सीजन आरआर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

3:- उसी सीजन में दूसरा मुकाबला दोनों के बीच में 20 मई को खेला गया था। और वो मैच भी राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा था। 

4:- अगर अब तक के मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों के बीच अभी तक कुल 28 मुकाबले हुए हैं जिसमे केकेआर ने 14 और राजस्थान ने 13 जीते हैं।

KKR vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • राजस्थान रॉयल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 217 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स का राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • राजस्थान रॉयल्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सबसे कम स्कोर 81 का रहा है वही केकेआर का राजस्थान के सामने 125 का रहा है।

KKR vs RR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

राजस्थान रॉयल्स की जीत

रिजल्ट नहीं

28

14

13

1

KKR vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में से किसने कितने मुकाबले जीते हैं। लेकिन अब एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में जानेंगे।
 

केकेआर के बल्लेबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

दिनेश कार्तिक

9

272

0

2

97*

68.00

गौतम गंभीर

9

255

0

2

75*

36.42

सौरभ गांगुली

6

237

0

2

75*

47.40

नितीश राणा

12

224

0

0

48*

24.88

शुभमन गिल

9

198

0

1

56

33.00

राजस्थान के बल्लेबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

 

संजू सैमसन

15

388

0

2

54

29.84

अजिंक्य रहाणे

13

338

0

1

72

26.00

शेन वाटसन

10

304

1

0

104*

33.77

जोस बटलर

9

286

1

0

103

35.75

युसूफ पठान

6

177

0

1

55

35.40

केकेआर के गेंदबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शिवम मावी

8

13

4/21

सुनील नारेन

18

12

2/21

शाकिब अल हसन

7

10

3/17

कुलदीप यादव

5

7

4/20

आंद्रे रसेल

13

7

3/32

राजस्थान के गेंदबाज केकेआर के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

3

9

5/40

क्रिस मॉरिस

3

9

4/23

सिद्धार्थ त्रिवेदी

10

9

3/23

शेन वाटसन

10

8

3/21

केवोन कूपर

2

6

3/15

 

KKR vs RR हेड टू हेड : समापन विचार

संभवतः आपको इस लेख को पढ़ने के बाद इस बात की पूरी जानकारी हो चुकी होगी की KKR vs RR हेड टू हेड का रिकॉर्ड अभी तक के आईपीएल में कैसा रहा है। साथ ही हमने दोनों टीमों के उन बल्लेबाज और गेंदबाजों पर भी नजर डाला है जो एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं। ऐसे ही और मुकाबलों के बारे में जानने के लिए Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं। 
 

KKR vs RR हेड टू हेड : (KKR vs RR Head to Head) FAQs :

1:- राजस्थान रॉयल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है ?

राजस्थान रॉयल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन रहा है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *