KKR VS RR prediction :राजस्थान के रॉयल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के प्लेऑफ का दौड़ मजेदार होता जा रहा है। सिर्फ एक टीम दिल्ली कैपिटल्स ही अभी तक प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हुई है बाकि की 9 टीमें अभी भी रेस में बनी हुई है। अब मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों ही टीम 10-10 अंको के साथ पांचवे और छठवे नंबर पे काबिज हैं। 

अगर दोनों को अपनी पकड़ मजबूत करनी है प्लेऑफ के रेस के लिए तो हर एक मैच उनके लिए अहम हो चुका है। अब यहाँ से एक हार भी उनको टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है क्योकि बाकी की टीम भी लाइन में लगी हुई हैं। इस मैच में निश्चित ही केकेआर को फायदा मिलेगा क्योकि मुकाबला उसके अपने मैदान ईडन गार्डन  स्टेडियम में खेला जाएगा। 

ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और ये मैच दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

KKR VS RR prediction : कोलकाता को मिलेगा घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में मिला जुला रहा है। टीम ने शुरुआत तो इस सीजन का काफी अच्छा किया था लेकिन उसके बाद से टीम लड़खड़ाते नजर आई। जिसका नतीजा रहा कि प्लेऑफ का दौड़ केकेआर की टीम के लिए कठिन बन चुका है। टीम ऐसे दहलीज पे आकर खड़ी है जहा से एक हार भी उसका सफर ख़त्म कर सकता है। 

बल्लेबाजी में टीम अच्छा कर रही है क्योकि सभी बल्लेबाजों ने अपना थोड़ा,थोड़ा ही योगदान दिया है लेकिन सबने दिया है। गेंदबाजी कोलकाता की फीकी नजर आई है क्योकि टीम के गेंदबाज लगातार रन लुटाते आए हैं। अगर वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो सभी महंगे साबित हुए हैं। अगर राजस्थान को हराना है तो गेंदबाजी में सुधार लाना होगा। तो आइये केकेआर के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

KKR VS RR prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

102

2507

जेसन रॉय

18

547

वेंकटेश अय्यर

33

866

KKR VS RR prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

वरुण चक्रवर्ती

53

59

सुयश शर्मा

08

10

उमेश यादव

141

136

KKR VS RR prediction : राजस्थान के गेंदबाजों को करना होगा अच्छा

राजस्थान रॉयल्स इसी सीजन में कई दिनों तक नंबर एक पर काबिज रहा। लेकिन अचानक टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। जिसका नतीजा ये है की राजस्थान पांचवे स्थान पर काबिज है। और अब उसका मुकाबला केकेआर से है। अगर टीम को यहाँ हार मिलती है तो प्लेऑफ के सपने पे पानी फिरने जैसा होगा क्योकि अब यहाँ से एक हार टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। 
टीम को अगर जीतना है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा करना होगा। क्योकि बल्लेबाजी तो अच्छी हो रही है लेकिन गेंदबाज फीके नजर आने लगे है। बोल्ट और चहल को विकेट निकालने होंगे ताकि टीम फिर से शानदार वापसी कर सके।

KKR VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

149

3834

जोस बटलर

93

3223

यशसवी जायसवाल

34

1024

KKR VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

142

183

रविचंद्रन अश्विन

195

171

ट्रेंट बोल्ट

86

102

अंत में अगर बात किया जाए कि मुकाबला किसके नाम रह सकता है तो आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही टीम बराबर की लड़ाई में की लड़ाई में है। हां केकेआर थोड़ा भारी नजर आई है क्योकि अभी तक दोनों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से केकेआर ने 14 मैच अपने नाम  किया है तो वही 12 मैच राजस्थान के नाम रहा है। अब देखना ये होगा कि क्या कोलकाता पिछली हार का बदला ले पाएगी। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

KKR VS RR Prediction FAQs: 

1: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से इस सीजन में किस गेंदबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

राजस्थान के तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।

2: कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से इस सीजन में किस गेंदबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

कोलकाता के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।


























Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *