KKR VS SRH prediction : केकेआर के सामने सनराइजर हैदराबाद

KKR VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 धीरे-धीरे आगे की ओर अग्रसर है। एक अहम मुकाबले में कोलकत्ता नाइट राइडर्स और सनराइजर हैदराबाद की टीम आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आपस में टकरा रही हैं। हैदराबाद ने जहा आखरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था ।

तो वही केकेआर ने एक रोमांचक मुकाबले में अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को मात दिया था। अब जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगे तो मैच रोमांचक होगा ये तो तय है। ये मुकाबला 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन  स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

KKR VS SRH prediction : केकेआर अंतिम दो मुकाबले जीत के शानदार फॉर्म में

कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अंतिम के दो मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ़ है क्योकि सामने मजबूत आरसीबी और गुजरात जैसी टीमें थी। श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद ऐसा लग रहा था केकेआर की टीम काफी संघर्ष करते दिखेगी इस टूरनामेंट में। लेकिन जिस तरह से हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ी आकर टीम को जीत दिला रहें है वो टीम के प्रदर्शन को दर्शाता है। 

आरसीबी के खिलाफ शार्दुल ठाकुर की अच्छी बैटिंग फिर गुजरात के  खिलाफ रिंकू सिंह के आखरी पांच गेंदों पार पांच शानदार छक्के ने उम्मीदे जगा दी है। केकेआर जब हैदराबाद के सामने होगी तो उसका लक्ष्य हैट्रिक जीत का होगा। तो आइये केकेआर के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

KKR VS SRH prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

94

2251

रिंकू सिंह

20

349

वेंकटेश अय्यर

25

672

KKR VS SRH prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

सुनील नरेन

151

158

उमेश यादव

136

136

टीम साउथी

54

47

KKR VS SRH prediction : पिछला मैच जीत कर हैदराबाद के हौसले बुलंद

लगातार दो मुकाबले हारने के बाद हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से हराया है वो वाकई उसके शानदार वापसी का प्रमाण था। केकेआर के खिलाफ भी हैदराबाद की टीम से यहीं उम्मीद है। वैसे अभी तक इस टूर्नामेंट में इस टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप साबित हुई है। मयंक अग्रवाल के बैट से रन नहीं आ रहे हैं तो वही ब्रूक जो सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे वो भी अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं।

राहुल त्रिपाठी ने आखरी मुकाबले में अपने बल्ले का दम दिखाया था और पंजाब पे शानदार जीत दिलाई थी। इनके आलावा बाकी के बल्लेबाजों को भी रन बनाना होगा तभी कहीं जाकर केकेआर से जीत मिल पाएगी।  तो आइये हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

KKR VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

116

2383

राहुल त्रिपाठी

79

1906

ऐडन मार्करम

22

564

KKR VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

149

156

टी नटराजन

38

40

उमरान मलिक

20

28

अंत में अगर बात की जाए कि दोनों टीमों में से पलड़ा किसका भारी है तो रिकॉर्ड के अनुसार केकेआर का पलड़ा भारी है क्योकि दोनों टीमों में अभी तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे से केकेआर ने 15 बार हैदराबाद को हराया है और वही हैदराबाद ने केकेआर को 8 बार मात दिया है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

KKR VS SRH prediction FAQs: 

1: केकेआर और हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले हुए है और कौन कितने बार जीता है ?

दोनों टीम के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे केकेआर ने 15 तो वही हैदराबाद को 8 जीत मिला है। 

2: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किस गेंदबाज के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे ?

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे। 

3: हैदराबाद ने अपने आखरी मुकाबले में किस टीम को हराया था ?

हैदराबाद अपने शुरआती दो मुकाबले को गवाने के बाद पंजाब किंग्स पे जीत दर्ज किया था। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *