कनाडा के नाम वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर

जैसा बड़ा टूर्नामेंट हो और कोई टीम सबसे कम स्कोर बना पाए तो वो भी एक रिकॉर्ड में आता है। लेकिन उस रिकॉर्ड को अपने नाम कोई भी टीम नहीं जोड़ना चाहेगी। क्योकि उसकी गिनती सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड में होती है। आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं कि वर्ल्ड कप में सबसे कम रन बनाने वाली कौन-कौन सी पांच टीम है।

उसके पहले बता दी की पहले वनडे भी 60-60 ओवर का होता था लेकिन समय के साथ क्रिकेट में बहुत कुछ बदला वैसे ही वनडे क्रिकेट 50-50 ओवर कर दिया गया। आज उस 50 ओवर वाले टूर्नामेंट को जीतने के लिए कई टीमें लड़ती है। और विजेता बनती है एक सर्वश्रेष्ठ टीम। तो आइये जानते हैं की कनाडा के आलावा और कौन-कौन सी वो चार टीम है। 

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर

1: सबसे पहली टीम जिसका नाम वनडे विश्व कप में सबसे कम रन बनाने का है वो कनाडा की टीम है। ये मैच 2003 वर्ल्ड कप में खेला गया था,जहा श्रीलंका के सामने कनाडा की टीम मात्र 36 रन पे ढेर हो गई थी। बल्लेबाजो के फ्लॉप होने के बाद गेंदबाज भी पूरी तरह से उस मैच में फ्लॉप साबित हुए थे। तभी श्रीलंका ने 37 रन मात्र 4.4 ओवर में प्राप्त कर लिया था।

2: दूसरे स्थान पर भी कनाडा की ही टीम है,जिसने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम रन बनाया है। समय था 1979 के वर्ल्ड कप का,जब इंग्लैंड के विरुद्ध में मात्र 45 रन पर पूरी टीम वापस पवेलियन लौट गई थी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर था।

3: तीसरे स्थान पर नामीबिया है। 2003 वर्ल्ड कप में नामीबिया के सामने मजबूत ऑस्ट्रेलिया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया मात्र 45 रन पर आल-आउट हो गया था। और ये वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर नामीबिया की टीम के नाम दर्ज हो गया।

4: चौथा सबसे लोवेस्ट स्कोर बांग्लादेश के नाम दर्ज है। समय था 2011 का जब वर्ल्ड कप एशिया में ही खेला जा रहा था। यानी भारत में हुआ था। तब वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश की टीम 18.5 ओवर में मात्र 58 रन ही बना पाई थी। और उसके नाम चौथा सबसे कम स्कोर जुड़ गया।

5: पांचवे स्थान पर स्कॉटलैंड की टीम है। जो क्रिकेट में बहुत अच्छी टीम नहीं मानी जाती है। समय था 1999 का जब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टीम ने मात्र 68 रन बनाए थे।

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर | भारत

  • सबसे कम स्कोर बनाने में ऊपर से जो टीमें हैं उसमे कही भी भारत का नाम नहीं है।
  • लेकिन अगर भारत के वर्ल्ड कप में सबसे कम रन की बात की जाए तो वो 124 रन है।
  • 2003 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 41.4 ओवर में मात्र 124 रन पे सिमट गई थी।
  • विश्व कप में दूसरा सबसे कम स्कोर भारत के 132 रन है,जो 1975 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बना था।

सबसे कम स्कोर

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर के बारे में अब हम एक टेबल के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे। और जानेंगे की कौन सी टीम किस तारीख को इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम जोड़ा।

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर

टीम

स्कोर

ओवर

विपक्षी टीम

तारीख

कनाडा

36

18.4

श्रीलंका

19-फ़रवरी-2003

कनाडा

45

40.3

इंग्लैंड

13-जून-1979

नामीबिया

45

14

ऑस्ट्रेलिया

27-फ़रवरी-2003

बांग्लादेश

58

18.5

वेस्टइंडीज

04-मार्च-2011

स्कॉटलैंड

68

31.3

वेस्टइंडीज

27-मई-1999

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर (Lowest score ever in odi Word Cup) किस टीम के नाम है। इसके बारे में सही से और पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। अगर इसके आलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। 




Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *