एलएसजी के वो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

एलएसजी के खिलाड़ी (LSG Players) : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सिर्फ गुजरात टाइटंस ही नही बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स भी दूसरी ऐसी टीम थी जिसने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। लखनऊ के टीम में भी कई ऐसे नाम है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम के लिए अच्छा किया है। लेकिन जहा गुजरात ने एक ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया वही उसी के साथ आई लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिली है।

आज इस लेख में हम ऐसे बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से जानेंगे जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन हम सिर्फ पांच बल्लेबाजों का ही जिक्र करेंगे। तो आइये उन पांचो बल्लेबाज के बारे में जानते हैं।

एलएसजी के खिलाड़ी,जिनके नाम दर्ज है अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 

1:- केएल राहुल- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी कप्तानी के जिम्मेदारी को बखूबी अपनी टीम के लिए निभाया है। राहुल वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी टीम एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने इस टीम के लिए अभी तक 24 मैच खेले हैं,जिसमे 44.50 के शानदार औसत से 890 रन बनाये हैं। ये रन और भी ज्यादा हो सकता था। लेकिन आईपीएल 2023 में वो बीच आईपीएल से ही चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे।

अगर वो बाकी के मैचों में खेलते तो निश्चित ही उनका रिकॉर्ड और अच्छा होता। लेकिन खेले गए 24 ही मैचों में उनका औसत 44.50 का रहा है और उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक आया है।

2:- क्विंटन डी कॉक- दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का योगदान भी लखनऊ के लिए शानदार रहा है। राहुल के बाद वो दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टीम को जब भी जरूरत रही है तब ये दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज खड़ा दिखा है। उन्होंने अभी तक इस टीम के लिए मात्र 19 मैच ही खेले हैं,जिसमे 36.16 के शानदार औसत से उन्होंने 651 रन बनाये हैं।

इस दौरान उनके नाम लखनऊ के लिए एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। डी कॉक को खेलने का मौका भी बहुत कम मिला है। अगर वो 2024 में सभी मैच खेलते हैं तो निश्चित तौर पर वो टीम के लिए और अच्छा कर सकते हैं।

3:- मार्कस स्टोइनिस- ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स के वो महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जो गेंदबाजी में जरूरत पड़ती है तो गेंदबाजी में अच्छा करते हैं और रन बनाने के मामले में भी वो पीछे नहीं हटते। अगर टीम को कम गेंद में ज्यादा रन बनाना है तो ऐसी परिस्थिति में मार्कस स्टोइनिस जरूर काम आते हैं।

स्टोइनिस ने अब तक लखनऊ के लिए 26 मैच खेले हैं जिसमे 26.85 के औसत से 564 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए हैं।

4:- दीपक हुड्डा- विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। वो ज्यादा कुछ तो नहीं कर पाय हैं इस टीम के लिए लेकिन कई मौको पर उन्होंने अच्छी पारियां खेली हैं। हुड्डा जरूरत पड़ने पर थोड़ा बहुत गेंदबाजी भी करते हैं। लेकिन ज्यादातर उन्होंने बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 27 मैच खेले हैं,जिसमे 21.40 के औसत से उन्होंने 535 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अभी तक इस टीम के लिए चार अर्धशतक आए हैं।

5:- आयुष बडोनी- पांचवे स्थान पर नाम आता है युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी का। इनका भी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन बाकियो के तुलना में वो आगे हैं और रनों के मामले में वो पांचवे स्थान पर हैं। आयुष बडोनी ने अभी तक लखनऊ के लिए 28 मैच खेले हैं जिसमे उनका औसत मात्र 22.16 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 399 रन भी आये हैं। उनके नाम मात्र दो ही अर्धशतक भी है।

एलएसजी के खिलाड़ी को लेकर जानकारी

  1. अगर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक को छोड़ दिया जाए तो लखनऊ के बल्लेबाजी में आपको दम नहीं दिखा होगा।
  2. मार्कस स्टोइनिस भी कई मौको पर चलते हैं लेकिन आईपीएल में अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है।
  3. इस साल लखनऊ के बल्लेबाजों से काफी उम्मीद होगी की वो कुछ अच्छा करेंगे।

एलएसजी के खिलाड़ी और उनके आंकड़े

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ पारी

केएल राहुल

24

890

2

6

103*

क्विंटन डी कॉक

19

651

1

4

140*

मार्कस स्टोइनिस

26

564

0

3

89*

दीपक हुड्डा

27

535

0

4

59

आयुष बडोनी

28

399

0

2

59*


एलएसजी के खिलाड़ियों को लेकर अंतिम विचार

ऊपर के आंकड़े सिर्फ लखनऊ के तरफ से खेलने के हैं। साथ ही अगर देखा जाए तो कुल मिला कर आईपीएल के दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। अगर आपने लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको समझ आ चुका होगा की एलएसजी के खिलाड़ी (LSG Players) ने अपनी टीम के लिए कितने रन जोड़े हैं। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं।

एलएसजी के खिलाड़ियों (LSG Players) FAQs :

 

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल ही संभालेंगे।

 

केएल राहुल ने सबसे शानदार 44.50 के औसत से लखनऊ के लिए रन बनाये हैं।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *