LSG vs CSK हेड टू हेड : लखनऊ और सीएसके में किसका पलड़ा भारी?

LSG vs CSK हेड टू हेड : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ आईपीएल की एक बेहतरीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स जिसे 2022 में पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला था। दोनों के बीच अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है लखनऊ का 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनना। 

लेकिन इसके बावजूद अभी तक दोनों के बीच जीतने भी मैच खेले गए उसके बारे में विस्तार से इस लेख में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं। आपको उन खिलाड़ियों के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

LSG vs CSK हेड टू हेड : दोनों के बीच बराबर का रिकॉर्ड

1:- दोनों के बीच आईपीएल में पहली भिड़ंत साल 2022 में 31 मार्च को हुई थी।

2:- उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई के दिए हुवे बड़े से स्कोर का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल किया था।

3:- दूसरा मुकाबला 3 अप्रैल 2023 को खेला गया जिसके पिछली हार का बदला लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया था।

4:- अभी तक दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे चेन्नई के नाम एक और लखनऊ के नाम एक मुकाबला रहा है। वही एक मैच बारिश के वजह से धूल गया था।

LSG vs CSK हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • लखनऊ सुपर जायंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 217 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सबसे कम स्कोर 205 का रहा है वही चेन्नई का लखनऊ के सामने 210 का रहा है।

LSG vs CSK हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

रिजल्ट नहीं

3

1

1

1

LSG vs CSK हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में जाना की सबसे पहले दोनों के बीच मुकाबला कब हुआ था और कौन सा मैच किसने जीता था। लेकिन उन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में अब तक आप नहीं जान सके हैं। जो आपको इसी लेख में निचे विस्तार से बताया गया है।

लखनऊ के बल्लेबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

आयुष बदोनी

3

101

0

1

59*

101.00

काइल मेयर्स

2

67

0

1

53

33.50

क्विंटन डी कॉक

1

61

0

1

61

61.00

केएल राहुल

2

60

0

0

40

30.00

इविन लुईस

1

55

0

1

55*


चेन्नई के बल्लेबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

 शिवम दुबे

3

76

0

0

49

38.00

ऋतुराज गायकवाड़

3

58

0

1

57

29.00

मोईन अली

3

54

0

0

35

27.00

अंबाती रायडू

3

54

0

0

27*

54.00

रॉबिन उथप्पा

1

50

0

1

50

50.00

लखनऊ के गेंदबाज चेन्नई के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रवि बिश्नोई

3

5

3/28

आवेश खान

2

3

2/38

मार्क वूड

1

3

3/49

एंड्रयू टाई

1

2

2/40


चेन्नई के गेंदबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोईन अली

3

6

4/26

तुषार देशपांडेय

3

3

2/45

मथीशा पथिराना

1

2

2/22

ड्वेन प्रिटोरियस

1

2

2/31

महीश तीक्ष्णा

1

2

2/37


LSG vs CSK हेड टू हेड : समापन विचार

आपको इस लेख में ना सिर्फ LSG vs CSK हेड टू हेड का रिकॉर्ड बताया गया है बल्कि इसके साथ-साथ आपको उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी गई हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाया है और सबसे ज्यादा विकेट लिया है। ऐसी ही और जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। जहा आईपीएल की हर टीम के बारे में जानकारी दी गई है।

LSG vs CSK हेड टू हेड : (LSG vs CSK Head to Head) FAQs :

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *