LSG VS SRH Prediction: सनराइज़र हैदराबाद के सामने मजबूत लखनऊ 

LSG VS SRH Prediction: आईपीएल सीजन 2023 का 10वा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 से शुर होगा। सुपर जायंट्स की टीम अपने मैदान पर काफी खतरनाक नजर आती है। 

क्योकि इस साल खेले गए अपने पहले मुकाबले में इस टीम ने दिल्ली को हरा दिया था लेकिन जब चेन्नई से चेन्नई में मैच हुआ तो लखनऊ हार गई। उधर अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो वो अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। तो निश्चित ही दोनों टीमें वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली।

LSG VS SRH Prediction: पिछले मुकाबले में चेन्नई से हार चुकी है लखनऊ सुपर जायंट्स 

सीजन का पहला मुकाबला जीतने के बाद लखनऊ जिस लय में नजर आ रही थी। वो कही ना कही चेन्नई से हारने के बाद बिगड़ा होगा। अब जब सुपर जायंट्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो वो उस लय को वापस पाना चाहेगी। ताकि आईपीएल के आगे के मैचों के लिए मजबूत हो सके। 

इस टीम के बल्लेबाजों ने तो दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबजों ने काफी रन लुटाय हैं। तो देखना ये होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बल्लेबाज कौन-कौन से हैं। 

LSG VS SRH Prediction: लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

के.एल राहुल

111

3917

निकोलस पूरन

49

980

काइल मेयर्स

02

126

LSG VS SRH Prediction: लखनऊ के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

जयदेव उनादकट

91

91

मार्क वुड

03

08

रवि बिश्नोई

39

42

LSG VS SRH Prediction: टीम से जुड़ेंगे हैदराबाद के कप्तान 

सीजन के पहले ही मैच में करारी हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम अपने टीम से दूसरे मुकाबले में जुड़ सकते हैं। टीम के उपकप्तान भुनेश्वर कुमार ने पहले मैच में कप्तानी की जिसमे हैदराबाद को 72 रनो से हार झेलना पड़ा था। उस मैच में ना तो बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया था और नाही गेंदबाज कुछ कर पाए थे।
अब इस टीम को इंतजार है तो अपने कप्तान का जो अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। लेकिन सनराइजर्स  को देखना ये भी होगा कि उसके सामने मजबूत लखनऊ की टीम होगी। इसी लिए सब कुछ समझ बुझ के करना होगा। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बल्लेबाज कौन-कौन से हैं। 

LSG VS SRH Prediction: हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

114

2354

राहुल त्रिपाठी

77

1798

ऐडन मार्करम

20

527

LSG VS SRH Prediction: हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

147

154

टी नटराजन

36

40

उमरान मलिक

18

25

अंत में अगर देखा जाए तो ये कहना आसान नहीं है की कौन सी टीम जीतने लेकिन पिछले रिकार्ड्स के अनुसार लखनऊ इस मुकाबले को जीत सकती है। क्योकि दोनों ही टीमों के बीच मात्र एक ही मुकाबला हुआ है जिसमे से की लखनऊ ने वो मैच जीत लिया था। 

और इस साल भी जिस तरह से राहुल की टीम खेल रही है उस से वही मजबूत नजर आ रही है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

LSG VS SRH Prediction FAQs: 

1: सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन किस स्थान पर ख़त्म हुआ था ?
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 में अपना सफर आठवे स्थान पर ख़त्म किया था। 

2: पिछले सीजन में हैदराबाद के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया था ?
पिछले साल उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था। 

3: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?
लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी।
Please rate the Article
Rating 1

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *