MI VS SRH prediction : हैदराबाद के खिलाफ जीत बरक़रार रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस

MI VS SRH prediction : मुंबई इंडियंस शुरूआती मुकाबले हारने के बाद से वापस अपने फॉर्म में आ चुकी है। उसने पहले दिल्ली को हराया फिर केकेआर को। अब उसके सामने चुनौती हैदराबाद की होगी। जो मुंबई की तरह ही शुरूआती मुकाबले गवाने के बाद वापस फॉर्म में आई है। ये तो तय है कि ये मुकाबला रोमांच से भरा होगा। 

ये मुकाबला 18 अप्रैल को हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

MI VS SRH prediction : मुंबई इंडियंस अपने बेहतरीन फॉर्म में

मुंबई इंडियंस के साथ एक ऐसा इतिहास है जो मुंबई के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं होगा। वो सीजन के शुरुआत में अपने कुछ मैच हारते हैं। उसके बाद फिर वो वापसी करते है। और मुंबई ने इस सीजन में भी वही किया है। लगातार दो मैच हारने के बाद वापसी की है। अब रोहित शर्मा,ईशान किशन,तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके है। 

तो हैदराबाद के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो आइए मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS SRH prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

231

5986

सूर्यकुमार यादव

127

2703

तिलक वर्मा

18

574

MI VS SRH prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

169

162

जोफ्रा आर्चर

36

46

जेसन बेहरेनडॉर्फ

8

9

MI VS SRH prediction : शुरूआती मैच  हारने के बाद हैदराबाद की भी वापसी

सनराइजर हैदराबाद की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में निचे से दूसरे स्थान पर है। लेकिन इस टीम ने क्या गजब की वापसी की है। पहले दो मैचों में टीम के कप्तान एडन मार्करम नहीं जुड़ पाए थे और टीम हार गई थी लेकिन उनके आने के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और साथ ही बल्लेबाजी में भी निखार आया है। 

हैरी ब्रूक तो केकेआर के खिलाफ शतक भी जड़ चुके है पिछले मैच में। तो कहीं ना कहीं हैदराबाद की टीम वापस फॉर्म में आ गई है। तो आइए हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

117

2392

राहुल त्रिपाठी

80

1915

ऐडन मार्करम

23

614

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

150

157

टी नटराजन

39

41

उमरान मलिक

21

29

अगर अंत में देखा जाए कि इस मैच पर कौन सी टीम कब्ज़ा जमा सकती है तो पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से दोनों टीम बराबरी की लड़ाई लड़ती आई है। दोनों ही टीमों के बीच में अभी तक कुल 19 मैच खेले गए हैं। जिसमे अगर मुंबई ने 10 जीते हैं तो हैदराबाद ने भी 9 अपने नाम किया है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

MI VS SRH prediction FAQs : 

1: हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने किस टीम के खिलाफ इस सीजन में शतक लगाया है ?

हैरी ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल सीजन 2023 का पहला शतक लगाया है। 

2: मुंबई इंडियंस ने अपने दो मैच किस टीम के खिलाफ जीतें हैं?

मुंबई ने दो हार के बाद शानदार दो जीत दर्ज किया,पहले में दिल्ली को हराया और दूसरे मैच में केकेकार को हराया। 

3: दोनों ही टीम के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन किसपे भारी पड़ा है ?

दोनों के बीच अभी तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 9 मैच अपने नाम किया है। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *