एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच लेने वाले पांच खिलाड़ी

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच (Most Catches in Asia Cup History) लेने वाले पांच खिलाड़ी ऐसे हैं,जिन्होंने अपने फील्डिंग के दम पर न जाने कई रन अपनी टीम के लिए बचाया होगा। आज यहाँ हम उनके बारे में जानने का प्रयास करेंगे और साथ ही साथ ये भी बताएँगे की वो किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं। 

आपको इस बात का भी ज्ञात हो की यहाँ जो कुछ भी बताया जाएगा इस लेख में,वो सब एशिया कप से सम्बंधित रहने वाला है। तो आइये बिना देर किये उन पांचो का नाम जानते हैं।

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच को लेकर जानकारी

1: एशिया कप में हर चीज का ध्यान रखा जाता है जिसमे शानदार बल्लेबाज कौन है या फिर शानदार गेंदबाज कौन हो सकता है। लेकिन आपने कभी ये जिक्र किसी को करते हुए सुना है कि एशिया कप के इतिहास का सबसे शानदार फील्डर कौन सा है ? अगर नहीं सुना है तो यहाँ हम बताने वाले हैं।

2: अक्सर ये भी देखा जाता है की जब भी जिक्र होता है तो सिर्फ और सिर्फ बल्लेबाज और गेंदबाज का। लेकिन हम आपके लिए ये भी जानकारी लेके आय हैं कि वो पांच फील्डर कौन-कौन से हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच अपने टीम के लिए लपके हैं।

3: बेहतरीन क्षेत्ररक्षक का कीमत तब पता लगता है जॉब टीम दबाव में खेल रही होती है। उस समय अगर कोई कैच पकड़ लेता है तो वाकई में उसे शानदार माना जाता है।

4: टीम के लिए जितना योगदान एक बल्लेबाज और गेंदबाज देते हैं,उतना ही योगदान एक बेहतरीन फील्डर का भी होता है। बिना अच्छे फील्डिंग किये कोई भी टीम के लिए जीत आसान नहीं होता है।

5: जब किसी बड़े मंच पे कोई कैच छूटता है तब बलि का बकरा वही खिलाड़ी बनाया जाता है जो उस कैच को छोड़ा हुआ होता है।

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक

जैसे-जैसे समय आगे जा रहा है वैसे-वैसे क्रिकेट में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले सिर्फ वनडे फॉमेट में एशिया कप खेला जाता था लेकिन अब समय को ध्यान में रखते हुए टी-20 फॉर्मेट में भी खेला जाने लगा है। यहाँ हम जो भी कैच के बारे में बात करने वाले हैं वो दोनो फॉर्मेट के बारे में होगा।

  • महेला जयवर्धने के बारे में कौन नहीं जानता। वो जीतने अच्छे एक बल्लेबाज थे उतने ही अच्छे एक फील्डर भी,तभी तो कैच लेने के मामले में वो नंबर एक पे हैं। उन्होंने शानदार 16 कैच पकड़े हैं। वही टी-20 फॉर्मेट की बात की जाए तो हांगकांग के खिलाड़ी बाबर हयात नंबर एक पे हैं 06 कैचो के साथ।
  • दूसरा नंबर आता है पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान का जिन्होंने एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से तो महफ़िल लूटा ही बल्कि कैच लेने के मामले में भी वो दूसरे नंबर पे रहें। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 14 लपके हैं। टी-20 में दूसरे स्थान पे आते हैं बांग्लादेश के सौम्या सरकार,जो अपने बल्लेबाजी के लिए तो चर्चा में रहते ही है बल्कि कैच के मामले में वो दूसरे स्थान पे हैं। उन्होंने 06 कैच लिए हैं।
  • डी सिल्वा वनडे में जहा 13 कैच अपने नाम किया है तो टी-20 फॉर्मेट में इफ्तिखार अहमद 05 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
  • जादुई फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में चौथे स्थान पे हैं। उनके नाम 10 कैच का रिकॉर्ड दर्ज है। तो वही टी-20 में उन्ही के देश के पाथुम निस्सांका ने पांच कैच लपके हैं। 
  • रोशन महानामा भी श्रीलंका के खिलाड़ी हैं और उनका नंबर पांचवे पे आता है। जिनके नाम 08 कैच दर्ज है। तो टी-20 में श्रीलंका के ही शानदार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा 04 कैच के साथ पांचवे स्थान पर बने हुए हैं।

आपको बता दे कि ये पूरा रिकॉर्ड सिर्फ और सिर्फ एशिया कप का है।

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच | वनडे फॉर्मेट

देश

खिलाड़ी

कैच

श्रीलंका

महेला जयवर्धने

16

पाकिस्तान

यूनिस खान

14

श्रीलंका

डी सिल्वा

13

श्रीलंका

मुथैया मुरलीधरन

10

श्रीलंका

रोशन महानामा

08

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच | टी-20 फॉर्मेट

देश

खिलाड़ी

कैच

हांगकांग

बाबर हयात

06

बांग्लादेश

सौम्या सरकार

06

पाकिस्तान

इफ्तिखार अहमद

05

श्रीलंका

पाथुम निस्सांका

05

श्रीलंका

वानिंदु हसरंगा

04

एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक कैच (Most Catches in Asia Cup History) लेने वाले पांच खिलाड़ी के नाम और रिकॉर्ड के बारे में जान चुके हैं। अभी एशिया कप की बाकि जानकारी भी Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पे आपको मिल जाएगा। वही अगर आप आगे शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के बारे में भी जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।




Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *