Netherlands world cup 2023 schedule and Squad : जानिए कब,कहां और किससे भिड़ेगा नीदरलैंड

Netherlands world cup 2023 schedule and Squad : आईसीसी वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को कमजोर नहीं कहा जा सकता है। क्योकि पूरे विश्व भर की टीमों में से मात्र 10 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाती है। मतलब की वो कितनी मजबूत टीम होगी जो इतने सारे देशो में से सिर्फ 10 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो पाती हैं। उसी में एक टीम है नीदरलैंड। 

नीदरलैंड की टीम ने ज़िम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर से अपनी जगह पक्की की है। इस टीम के फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों का सामना कर के यहाँ तक का सफर पूरा किया है। क्वालीफायर के फाइनल में भले ही इस टीम को श्रीलंका के हाथों हार मिली हो लेकिन इसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब समय है इस टीम को अपने आप को क्रिकेट में साबित करने का,भारत में इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है जहा नीदरलैंड सहित बाकी की 9 टीमें भी इसका हिस्सा होंगी। यहाँ हर टीम को हर टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। जो अच्छा खेलेगा वो वर्ल्ड कप उठाएगा तो आइये और भी ढेरों जानकारी इस टीम के बारे में जानते हैं।

Netherlands world cup 2023 schedule and Squad : 3 भारतीय और 2 अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी

1: भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है और कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं जिनको मौका नहीं मिल पता है भारतीय टीम में खेलने का या फिर वो पहले से ही अलग देश में जाकर बस जाते हैं।

2: नीदरलैंड की टीम में ऐसे तीन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में अपने देश भारत नहीं बल्कि नीदरलैंड के तरफ से खेलते देखे जायेंगे।

3: विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू और आर्यन दत्त ये तीनो ही भारतीय मूल के हैं।

4: वही अफ्रीका मूल के भी दो खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी गई है जिसमे रूलोफ़ वान डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन शामिल हैं।

5: इस टीम के लिए पांचवी बार होगा जब वो वर्ल्ड कप खेलेंगे। नीदरलैंड ने इसके पहले 1996,2003,2007 और 2011 में वर्ल्ड कप खेला चुका है।

Netherlands world cup 2023 schedule and Squad : दो अभ्यास मैच भी

  • किसी भी बड़े टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमों को अपने आप को परखने का मौका दिया जाता है।
  • उसी तरह इस बार नीदरलैंड की टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दो अभ्यास मैच खेल कर अपने आपको भारतीय पिचों में ढालने का मौका मिलेगा।
  • वो अभ्यास मैच ही तय करेगा की प्लेइंग-11 में किसको मौका मिलना चाहिए और किसको नहीं मिलना चाहिए।
  • नीदरलैंड का पहला अभ्यास मैच मजबूत ऑस्ट्रेलिया के साथ 30 सितंबर को होगा।
  • तो दूसरा मजबूत मेजबान भारत के साथ 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Netherlands world cup 2023 schedule and Squad 

तारीख

मैच

समय

जगह

मैदान

06 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान

दोपहर 02 बजे

हैदराबाद

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

09 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड

दोपहर 02 बजे

हैदराबाद

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

17 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोपहर 02 बजे

धर्मशाला

एचपीसीए स्टेडियम

21 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका

सुबह 10:30 बजे

लखनऊ

इकाना क्रिकेट स्टेडियम

25 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

दोपहर 02 बजे

दिल्ली

अरुण जेटली स्टेडियम

28 अक्टूबर

नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश

दोपहर 02 बजे

कोलकाता

ईडन गार्डन

03 नवंबर

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान

दोपहर 02 बजे

लखनऊ

इकाना क्रिकेट स्टेडियम

08 नवंबर

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड

दोपहर 02 बजे

पुणे

एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम

12 नवंबर

भारत बनाम नीदरलैंड

दोपहर 02 बजे

बेंगलुरु

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

Netherlands world cup 2023 Squad :

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान),मैक्स ओ’डोड,विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू,आर्यन दत्त,रयान क्लेन,बास डी लीडे,पॉल वैन मीकेरेन,कॉलिन एकरमैन,रूलोफ वैन डेर मेरवे,लोगान वैन बीक,वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार,शारिज़ अहमद और सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट जैसे खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया गया है।

उम्मीद कर सकते हैं की आपको Netherlands world cup 2023 schedule and Squad (नीदरलैंड विश्व कप 2023 शेड्यूल और टीम) की पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल चुकी होगी। अगर आप को वर्ल्ड कप से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो,तो तुरंत आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से वो जानकारी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।







 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *