न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) : क्रिकेट में जब मजबूत टीमों का जिक्र किया जाता है तो उसमे से एक नाम न्यूजीलैंड की टीम का भी आता है। भले ही इस टीम ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप ना जीता हो लेकिन क्रिकेट में इस छोटे से देश ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसके पास ना सिर्फ अच्छे बल्लेबाज है बल्कि इस टीम के पास अच्छे गेंदबाज और आलराउंडर भी अच्छे खासे है।
आपका प्रश्न हो सकता है कि आज हम इस टीम के बारे में इतनी बात क्यों कर रहे हैं? तो आपको बता दे की टी-20 वर्ल्ड कप जल्दी ही शुरू होने वाला है और इस बार इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे से प्रबल दावेदर न्यूजीलैंड की टीम भी है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस टीम की घोषण कर दी गई।
ये न्यूजीलैंड के सिलेक्शन कमेटी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योकि कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान में अच्छा कर के आय हैं तो कुछ आईपीएल में अभी भी धमाल मचा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए किसको मौका दिया गया है और किसे मौका नहीं दिया गया है।
Read More:- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम
1- बल्लेबाज- केन विलियमसन (कप्तान),फिन एलन,मार्क चैपमेन,डीवोन कॉन्वे,मैट हेनरी,ग्लेन फिलिप्स,डेरिल मिचेल और जिम्मी नीशम
2- ऑल राउंडर- माइकल ब्रेसवेल,लॉकी फर्ग्युसन और रचिन रवींद्र
3- गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट,मिचेल सेंटनर,ईश सोढ़ी और टिम साउदी
4- रिजर्व खिलाड़ी- बेन सियर्स
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम : टिकी रहेंगी इनपे नजरे
- डेरिल मिचेल- न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने वनडे वर्ल्ड कप में सबका ध्यान अपनी ओर तो खींचा ही था बल्कि आईपीएल में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसी लिए इनसे वर्ल्ड कप में उम्मीदे बढ़ गई हैं।
- रचिन रवींद्र- वनडे वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र का कारनामा सबने देखा था। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है। फिर भी इनसे वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदे हैं।
- ड्वेन कॉन्वे– चोट के कारण ड्वेन कॉन्वे क्रिकेट से काफी समय से दूर थे लेकिन अब वर्ल्ड कप में उनकी वापसी हुई है।
- ट्रेंट बोल्ट– गेंदबाजी में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित किया है तो वो हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। आईपीएल में भी राजस्थान के तरफ से खेलते हुए अभी तक इनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
- केन विलियमसन– सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी पर भरोसा किया जा सकता है तो वो हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन। इस खिलाड़ी ने हमेसा अपनी टीम के लिए कड़ा संघर्ष कर के कई मैच जीताया है।
ये वो खिलाड़ी हैं जिनपे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा भरोसा और विश्वास न्यूजीलैंड जता सकता है।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का टाइम टेबल
तारीख |
मुकाबला |
जगह |
7 जून |
अफगानिस्तान |
प्रोविडेंस स्टेडियम |
12 जून |
वेस्टइंडीज |
ब्रायन लारा स्टेडियम |
14 जून |
युगांडा |
ब्रायन लारा स्टेडियम |
17 जून |
पापुआ न्यू गिनी |
ब्रायन लारा स्टेडियम |
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम पर आखरी विचार
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) वर्ल्ड कप में किसके साथ उतरेगी और किसपे नजरे रहेंगी। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दिया गया है। साथ ही इस टीम के बारे में और कई जानकारी भी दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप का कोई भी अपडेट जानना चाहते हैं तो बेझिझक आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आसान भाषा में आपको पूरी जानकारी मिल जायगी।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) FAQs :
1:- टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का किसके-किसके साथ मैच है ?
टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान,वेस्टइंडीज,युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ मैच खेलना है।
2:- टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कमान किसको सौपी गई है ?
टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कमान एक बार फिर केन विलियमसन को सौपा गया है।