पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 का पूरा रिकॉर्ड

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Pakistan vs New Zealand T20) : एक तरफ 2009 की टी-20 विश्व विजेता टीम पाकिस्तान तो दूसरी तरफ अपने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के तलाश में न्यूजीलैंड की टीम। दोनों ही टीम आमने-सामने होती है तो दर्शको के लिए रोमांच का पल होता है। वैसे तो पाकिस्तान कुछ मैचों में न्यूजीलैंड से आगे रहा है।

लेकिन अगर दोनों टीमों के हेड टू रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से समझना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ना क्योकि इसमें सभी मैचों का जिक्र है और बताया गया है की पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड में कौन से टीम किस टीम पर भारी रही है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- 2007 से लेकर अब तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुल 39 टी-20 मैच खेला जा चुका है जिसमे पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को ना सिर्फ कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहा है बल्कि उस से आगे भी है।

2:- पाकिस्तान ने जहा 21 मुकाबलों में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी है तो वही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 17 मैचों में शिकस्त दिया है।

3:- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक ऐसा मुकाबला भी रहा है जो बिना किसी नतीजे का रहा है।

4:- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में ढेरों सीरीज हुए है और सभी सीरीज रोमांचक रहे हैं। लेकिन अभी तक के टी-20 इतिहास में पाकिस्तान न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाया हुआ है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड T20

मैच

पाकिस्तान जीता

न्यूजीलैंड जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

39

21

17

0

1


पाकिस्तान के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

बाबर आजम

21

755

1

7

101*

मोहम्मद रिज़वान

19

622

0

5

98*

मोहम्मद हफीज

18

563

0

3

99*

फखर ज़मान

15

335

0

2

50

उमर अकमल

13

284

0

2

56*


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

केन विलियमसन

21

667

0

6

72*

मार्टिन गप्टिल

19

526

0

4

87*

मार्क चैपमैन

15

415

1

2

104*

फिन एलन

9

366

1

2

137

ग्लेन फिलिप्स

18

318

0

1

70*


न्यूजीलैंड के गेंदबाज पाकिस्तान के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टिम साउथी

23

38

5/18

एडम मिल्ने

17

26

4/33

ईश सोढ़ी

23

19

2/22

मिचेल सैंटनर

15

14

2/14

मैट हेनरी

11

13

3/32


पाकिस्तान के गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हारिस रउफ

16

32

4/18

शाहीन शाह अफरीदी

17

25

3/20

शाहिद अफरीदी

15

21

4/14

उमर गुल

10

15

5/6

इमाद वसीम

15

14

3/19

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 आखरी विचार

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Pakistan vs New Zealand T20) का अब तक का इतिहास कैसा रहा है इसकी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है। अगर इसके आलावा अन्य जानकारी चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग के माध्यम से जान सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 (Pakistan vs New Zealand T20) FAQs :

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी-20 में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने 21 मैच 755 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने 23 मैचों में 38 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *