PBKS vs RR हेड टू हेड : पंजाब और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?

PBKS vs RR हेड टू हेड (PBKS vs RR Head to Head) : एक तरफ आईपीएल की एक ऐसी टीम जो आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई यानी पंजाब किंग्स तो दूसरी तरफ पहले आईपीएल सीजन में ही ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने वाली राजस्थान रॉयल्स। ये दोनों टीमें आईपीएल की बहुत खास टीम है लेकिन एक नाम ट्रॉफी है तो दूसरे के नाम नहीं।

लेकिन जब ये आपस में टकराती हैं तो माहौल कैसा होता है? इसकी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है और बताया गया है की दोनों का आमने-सामने का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है।

PBKS vs RR हेड टू हेड : राजस्थान का पलड़ा भारी

1:- दोनों के बीच 2008 में आमना-सामना हुआ था। उस सीजन में दो बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी।

2:- पहली दफा दोनों के बीच 21 अप्रैल 2008 को भिड़ंत देखने को मिला था। जब राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दिया था।

3:- उसी सीजन में 28 मई को एक बार फिर दोनों आमने-सामने थी और पंजाब के पास मौका था पिछली हार का बदला लेने का,और पंजाब ने किया भी वही। उस मुकाबले में पंजाब ने 41 रनों से राजस्थान को हरा दिया था।

4:- अब तक के आईपीएल इतिहास में 26 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। जिसमे पंजाब 11 बार और राजस्थान 15 बार विजेता रहा है।

PBKS vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • पंजाब किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स  के सामने 226 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • पंजाब किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के सामने सबसे कम स्कोर 124 का रहा है वही राजस्थान का पंजाब के सामने 112 का रहा है।

PBKS vs RR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

पंजाब किंग्स की जीत

राजस्थान रॉयल्स की जीत

रिजल्ट नही

26

11

15

0

PBKS vs RR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने समझा की पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आपस में कितनी बार आमने-सामने हुई हैं। लेकिन अब आपको बताने वाले हैं की जब भी ये टीमें आपने-सामने हुई हैं तो एक दूसरे के खिलाफ कौन सा बल्लेबाज और गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 
 

पंजाब के बल्लेबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

केएल राहुल

8

490

0

5

95*

81.66

शॉन मार्श

7

409

1

3

115

58.42

क्रिस गेल

6

257

0

2

99

42.83

मयंक अग्रवाल

7

252

1

1

106

36.00

डेविड मिलर

6

205

0

2

54

51.25


राजस्थान के बल्लेबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

संजू सैमसन

17

596

1

2

119

42.57

अजिंक्या रहाणे

12

373

0

3

98

37.30

जोस बटलर

10

325

0

3

82

36.11

शेन वॉटसन

10

316

0

2

76*

39.50

यशस्वी जायसवाल

4

178

0

2

68

44.50

पंजाब के गेंदबाज राजस्थान के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह

7

15

5/32

पियूष चावला

11

14

3/35

मोहम्मद शमी

6

10

3/21

अक्षर पटेल

6

8

3/24

मुजीब उर रहमान

4

7

3/27

राजस्थान के गेंदबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

एसके त्रिवेदी

10

11

2/21

केके कूपर

4

9

4/26

जेम्स फॉकनर

6

8

3/26

शॉन टेट

3

8

3/22

जोफ्रा आर्चर

6

7

3/15


PBKS vs RR हेड टू हेड : समापन विचार

इस लेख को पढ़ने के बाद संभवतः आपको PBKS vs RR हेड टू हेड का रिकॉर्ड पूरी तरह से ज्ञान में आ गया होगा। ऐसी बाकी की टीमों के बारे में भी जान सकते हैं। उसके लिए आपको सिर्फ Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ना होगा। जहा आपको आईपीएल से सम्बंधित या फिर अन्य कई खेलो के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।

PBKS vs RR हेड टू हेड (PBKS vs RR Head to Head) FAQS :

1:- पंजाब किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है?

पंजाब किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन रहा है।

 

राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *