आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Player who scored most runs in one over) : आईपीएल हमेसा से रिकॉर्ड टूटने और बनने के लिए जाना जाता है। वो चाहे गेंदबाजी में हो या फिर बल्लेबाजी में। आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करने वाले हैं। जिसके बारे में बहुत कम बताया और सुनाया जाता है।

हम बात कर रहे हैं आईपीएल के  इतिहास के सबसे महंगे ओवर का जिसमे बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाया गया है। आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है जब एक ओवर में गेंदबाज द्वारा काफी ज्यादा रन लुटाया गया है। तो आज हम उसी के बारे में बताने वाले हैं की किन-किन बल्लेबाजों ने किस गेंदबाज के सामने सबसे ज्यादा रन बनाया है।

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में क्रिस गेल सबसे आगे

1:– क्रिस गेल- आईपीएल की जब भी बात होती है और खासकर बल्लेबाजी की बात होती है तो उसमे क्रिस गेल का स्थान अलग ही है। क्रिस अगर किसी भी मैच में 30 गेंद भी खेल जाते थे तब गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित होते थे। 8 मई 2011 को गेल ने एक ऐसा इतिहास बनाया जो आज तक किसी बल्लेबाज से नहीं टूट पाया है।

उन्होंने उस दिन कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ आरसीबी के तरफ से खेलते हुए गेंदबाद प्रशांत परमेश्वरन के एक ही ओवर में 37 रन जोड़े थे। जो आईपीएल के इतिहास का अभी तक का सबसे महंगा ओवर रहा है। पूरे ओवर में गेल के बल्ले से 36 रन आए थे और एक रन नो बॉल पर आए थे।

2:- रविंद्र जाडेजा- बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करता है तो वो ऐसे बल्लेबाज का इंतजार करता है जो लय में नहीं दिख रहा होता है। लेकिन रविंद्र जाडेजा ने एक ऐसे गेंदबाज पर रन बनाए थे जिसके सामने रन बनाना आसान नहीं होता है। बात कर रहे हैं हर्षल पटेल की जिनके ओवर में जाडेजा ने 37 रन ठोक डाले थे। ये मैच 25 अप्रैल 2021 को वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा था।

पारी का अंतिम ओवर कराने आए आरसीबी के हर्षल पटेल के सामने जाडेजा पहले तीन गेंदों पर छक्का लगाकर अपना इरादा जगजाहिर कर दिया था। इसके बाद गेंदबाज इतने दबाव में आ गया की एक नो-बॉल भी दे दिया। जिसका पूरा फायदा रविंद्र जाडेजा ने उठाया और उस ओवर में देखते ही देखते 37 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया।

3:- पैट कमिंस- केकेआर के तरफ से खेलते हुए पैट कमिंस ने एक ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन जड़े थे। मैच मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला जा रहा था। जब पैट कमिंस के सामने मुंबई के गेंदबाज डेनियल सैम्स थे। और उनके सामने कमिंस इतने सहज दिखे थे की उनके शुरू के चार गेंदों पर 3 छक्के और एक चौका लगा दिया था।

ये मैच 6 अप्रैल 2022 को पुणे में खेला जा रहा था जब पैट कमिंस ने आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा ओवर बना दिया था। उस ओवर में पैट कमिंस ने शानदार अपने बल्ले से 34 रन बनाए थे और एक रन नो-बॉल के लिए दिया गया था।

4:- सुरेश रैना- चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज जिन्हे मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है सुरेश रैना ने भी आईपीएल में एक ओवर को सबसे महंगा बना दिया था। 30 मई 2014 को चेन्नई का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से था। 

रैना बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने थे पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना जिनके उस ओवर में रैना ने पांच चौके और दो छक्के लगाकर 32 रन बटोर लिए थे। परविंदर अवाना ने उस ओवर में एक नो-बॉल भी डाला था जिसके लिए एक रन दिया गया था। उस ओवर में कुल 33 रन आए थे और वो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर रहा था।

5:- क्रिस गेल और मनोज तिवारी- 4 अप्रैल 2010 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गेल ने एक बार फिर से ऐसा बल्ले का कमाल दिखाया की देखने वाले देखते रह गए। वैसे तो उस ओवर में मनोज तिवारी ने भी दो रन बनाए थे लेकिन 24 रन गेल के बल्ले से आए थे। इन दोनों के सामने थे पंजाब के रवि बोपारा जिन्होंने काफी ख़राब गेंदबाजी की थी।

रवि बोपारा ने उस ओवर में 7 गेंद वाइड दिए थे। इस तरह से आप समझ सकते हैं की बल्ले से सिर्फ 26 रन आए थे बाकी के वाइड से। ये आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा ओवर था जिसमे बल्लेबाजों ने गेंदबाज पर धावा बोल दिया था।

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | महत्वपूर्ण जानकारी

  1. रवि बोपारा एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बल्ले से तो 26 रन दिए थे लेकिन 7 वाइड देने के वजह से वो एक महंगे गेंदबाज साबित हुए थे।
  2. चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में पांच छक्के जड़े हैं,जिसमे क्रिस गेल,रविंद्र जाडेजा,राहुल तेवटिया और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।
  3. गेल ने राहुल शर्मा,रविंद्र जाडेजा ने हर्षल पटेल,राहुल तेवटिया ने शेल्डन कॉटरेल और रिंकू सिंह ने यश दयाल पे पांच छक्के लगाए थे।

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | आंकड़े

बल्लेबाज

गेंदबाज

रन

बल्लेबाज का योगदान

तारीख

क्रिस गेल

प्रशांत परमेश्वरन

37

क्रिस गेल (36)

8 मई 2011

रविंद्र जाडेजा

हर्षल पटेल

37

रविंद्र जाडेजा (36)

25 अप्रैल 2021

पैट कमिंस

डेनियल सैम्स

35

पैट कमिंस (34)

6 अप्रैल 2022

सुरेश रैना

परविंदर अवाना

33

सुरेश रैना (32)

30 मई 2014

क्रिस गेल और मनोज तिवारी

रवि बोपारा

33

क्रिस गेल (24), मनोज तिवारी (2)

4 अप्रैल 2010


एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पर आखरी विचार

संभवतः आपको एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Player who scored most runs in one over) के नाम के बारे में इस लेख के माध्यम से पता चल चुका होगा। अगर ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे। यहाँ आप को कई लेख मिलेंगे जो क्रिकेट और बाकी के अन्य खेलो से सम्बंधित होंगे।

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Player who scored most runs in one over) FAQs :

आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल और रविंद्र जाडेजा का नाम शामिल है। दोनों ने 36-36 रन बनाए हैं।

प्रशांत परमेश्वरन और हर्षल पटेल ने आईपीएल के अपने एक ओवर में 37-37 रन खर्च किये हैं।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *