जानिए कैसा रहा है प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना का टी20 रिकॉर्ड्स

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स (Providence Stadium Guyana T20 Records) : प्रोविडेंस स्टेडियम जो गुयाना में बनाया गया है और ये कोई नया स्टेडियम नहीं बल्कि कई सालों से यहाँ मैच होता आ रहा है। यहाँ अंतराष्ट्रीय मैच तो होते ही हैं बल्कि यहाँ कई वर्ल्ड कप के मैच भी खेले जा चुके हैं। लेकिन आज हम इस लेख में बात करेंगे इस स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड के बारे में। ये बहुत कम ही बताया जाता है की गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाय हैं। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ये जानकारी देने वाले हैं।

साथ ही आपको ये भी बताते चले की इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है और इस मैदान पर भी कई मैच खेले जायेंगे। प्रोविडेंस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कौन-कौन से मैच होने हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दिया जाएगा। इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स : महत्वपूर्ण जानकारी

1:- गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम 2006 में बन के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए तैयार हो गया था।

2:- इस स्टेडियम में अभी तक मात्र दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। और दोनों ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है।

3:- गुयाना के इस स्टेडयम में अभी तक कुल 25 वनडे मैच खेले जा चुके हैं,जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं।

4:- इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 के मैच खेले गए हैं। यहाँ कुल अभी तक 29 टी-20 मुकाबले हुए हैं। जहा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं।

Read More:-टी20 विश्व कप भारत बनाम इंग्लैंड का कैसा है रिकॉर्ड


प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स

अब यहाँ हम उन बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में विस्तार से जानेंगे जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। साथ ही आपको यहाँ उन मैचों के बारे में भी बताया जाएगा जो यहाँ टी-20 वर्ल्ड कप में खेला जाएगा।

प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी

देश

मैच

रन

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज

7

240

महेला जयवर्धने

श्रीलंका

2

181

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड

2

100

तिलक वर्मा

भारत

2

100

रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज

4

98


प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट 

गेंदबाज

देश

मैच

विकेट

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज

5

5

डैरेन सेमी

वेस्टइंडीज

2

5

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज

4

4

शमर जोसेफ

वेस्टइंडीज

2

4

नाथन मैक्कुलम

न्यूजीलैंड

2

4


प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच
 

दिन

तारीख

मुकाबला

रविवार

2 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी

सोमवार

3 जून 2024

अफगानिस्तान बनाम युगांडा

बुधवार

5 जून 2024

पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा

शुक्रवार

7 जून 2024

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान

शनिवार

8 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम युगांडा

बुधवार

26 जून 2024

सेमी 1


प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स पर आखरी विचार

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स (Providence Stadium Guyana T20 Records) अब तक क्या रहा है इसकी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है की इस मैदान पर टी-20 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाया है और इसी फॉर्मेट में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है।

इस लेख में ये भी बताया गया है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच में कौन सी टीम किस तारीख को इस मैदान पर भिड़ने वाली है। अगर आप ऐसी ही ढेरो जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से वो जानकारी ले सकते हैं। क्योकि यहाँ आसान भाषा में विस्तार पूर्वक हर एक जानकारी दी जाती है।

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना t20 रिकॉर्ड्स (Providence Stadium Guyana T20 Records) FAQs :

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक कुल 29 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं।

प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 194/5 है जो भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

Please rate the Article
Rating 5

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *