अब तक का पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Punjab Cricket Association Stadium IPL Records) : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जिसे मोहाली स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। जैसा की नाम से ही पता लग चुका होगा की ये मैदान पंजाब में है और ये पंजाब किंग्स की टीम का घरेलू मैदान भी है। साल 2008 जब पहली बार आईपीएल खेला जा रहा था तब से इस मैदान पर आईपीएल के कई मैच हो चुके हैं।

इस मैदान के बारे में और ज्यादा जानना है तो इस लेख को आपको अंत तक पढ़ना होगा। क्योकि यहाँ हमने इसके रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताया है। हमने ये भी बताने की कोशिश की है की आईपीएल में कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए ये स्टेडियम बेहतरीन साबित हुआ है।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

1:- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम युवराज सिंह,वीरेंद्र सहवाग और कई अन्य खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में घरेलू मैदान रहा जब ये खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हुआ करते थे।

2:- 19 अप्रैल 2008 को आईपीएल का दूसरा और इस मैदान पर पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच खेला गया था।

3:- अपने घरेलू मैदान पर खेलने उत्तरी पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 33 रनों से रौद दिया था। और 2008 के अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पॉल वल्थाटी के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पंजाब की टीम के तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार 120 नाबाद रन बनाए थे।
  • वही गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए मुनाफ पटेल ने 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। सामने टीम थी किंग्स-11 पंजाब की टीम।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

सीजन

टीम

स्कोर

विरुद्ध

2023

लखनऊ सुपर जायंट्स

257/5

पंजाब किंग्स

2008

चेन्नई सुपर किंग्स

240/5

किंग्स-11 पंजाब

2008

किंग्स-11 पंजाब

221/3

राजस्थान रॉयल्स

2023

मुंबई इंडियंस

216/4

पंजाब किंग्स

2023

पंजाब किंग्स

214/3

मुंबई इंडियंस


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

सीजन

टीम

स्कोर

विरुद्ध

2017

दिल्ली कैपिटल्स

67/10

किंग्स-11 पंजाब

2015

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

84/6

किंग्स-11 पंजाब

2011

मुंबई इंडियंस

87/10

किंग्स-11 पंजाब

2015

किंग्स-11 पंजाब

106/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2012

पुणे वारियर्स इंडिया

115/10

किंग्स-11 पंजाब


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

रन

शान मार्श

1064

डेविड मिलर

645

क्रिस गेल

573

के एल राहुल

460

मुरली विजय

447


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

विकेट

पियूष चावला

26

संदीप शर्मा

22

अक्षर पटेल

18

इरफ़ान पठान

17

मोहित शर्मा

17


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड पर समापन विचार

संभवतः आपको पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Punjab Cricket Association Stadium IPL Records) के बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी गई है। इसके आलावा भी अगर आप किसी स्टेडियम के बारे में जानना चाहते हैं तो बेझिझक Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जान सकते हैं।

आपको यहाँ सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य कई खेलो के बारे में भी जानने को मिलेगा। आईपीएल के पल-पल के अपडेट के लिए भी यहाँ बने रह सकते हैं।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Punjab Cricket Association Stadium IPL Records) FAQs :

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुनाफ पटेल और दिमित्री मैस्करेनहास का नाम शामिल है।

 

आईपीएल में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पॉल वल्थाटी ने 120 नाबाद रन बनाया था जो इस स्टेडियम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल रन है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *