RCB VS CSK prediction : धोनी के सामने आरसीबी की विराट चुनौती

RCB VS CSK prediction : आरसीबी और सीएसके की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट प्रेमियों की धड़कने बढ़ना लाजमी हैं। क्योकि एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी तरफ विराट कोहली। और दोनों की फैन फॉलोविंग दुनियाभर में कितनी है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। कहा जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने वालो की संख्या सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। 

ये बात तो जगजाहिर है की विराट और धोनी के चाहने वालो की कमी नहीं है।जब ये मुकाबला 17 अप्रैल को बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा तो रोमांच दुगना हो जाएगा। 

RCB VS CSK prediction : आरसीबी की बल्लेबाजी में है दम

आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में जितने भी रन बनाए हैं वो देखने लायक रहा है क्योकि इस टीम का मजबूत पक्ष ही बल्लेबाजी रही है। टीम 200+ रन बना कर मैच हार जाती है क्योकि गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं है। तो कही ना कही आरसीबी को अपनी गेंदबाजी पे ध्यान देना होगा क्योकि उसके सामने एक मजबूत टीम होगी। 

चेन्नई को हराना तभी मुमकिन है आरसीबी के लिए जब बल्लेबाजी के साथ साथ उसकी गेंदबाजी भी चलती है। तो अब देखना ये होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वो किस रणनीति को लेकर मैदान पर उतरते हैं। तो आइए आरसीबी के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS CSK prediction : आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

विराट कोहली

227

6838

फाफ डु प्लेसिस

120

3600

दिनेश कार्तिक

233

4386

RCB VS CSK prediction :  आरसीबी के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मोहम्मद सिराज

69

66

हर्षल पटेल

82

102

वेन पार्नेल

28

30

RCB VS CSK prediction : चेन्नई के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप

चेन्नई सुपर किंग्स को किसी टीम को हराना उतना आसान नहीं होने वाला है। इस टीम के पास बल्लेबाजो की भरमार है। अगर देखा जाए तो खुद धोनी आठवे नंबर पे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। तो समझा जा सकता है की चेन्नई की बल्लेबाजी में कितनी गहराई है। हां,आरसीबी की तरह ही सीएसके भी अपने गेंदबाजों के वजह से कई मुकाबलों में कमजोर पड़ जा रही है। 

दीपक चाहर चोट के वजह से नहीं खेल पा रहे हैं और उम्मीद कम है की वो आरसीबी के खिलाफ मैच में  उतरेंगे। वही सबसे महंगे रहे बेन स्टोक्स भी चोट के वजह से हफ्ते भर के लिए बाहर हैं। उनकी वापसी अगर होती है आरसीबी के खिलाफ तो बेंगलुरु के लिए बुरी खबर होगी। तो आइए चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS CSK prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

38

1356

अंबाती रायडू

190

4229

डेवोन कॉनवे

09

300

RCB VS CSK prediction :  चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

11

11

रविंद्र जाडेजा

212

133

मोईन अली

46

28

अंत में अगर बात किया जाए की इस मुकाबले में पलड़ा किसका भारी है तो पिछले रिकार्ड्स के हिसाब से चेन्नई काफी आगे है बेंगलुरु से क्योकि दोनों के बीच खेले गए 31 मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 में जीत दर्ज की है वही आरसीबी 10 मुकाबलों में चेन्नई को हरा पाई है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RCB VS CSK prediction FAQs: 

1: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

2: अभी तक खेले गए चार मैचों में चेन्नई की क्या स्थिति है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले गए चार मैचों में दो में जीत दर्ज किया है और दो में उसे हार झेलना पड़ा है। 

3: आरसीबी और सीएसके के बीच कितने मैच हुए हैं और कौन सी टीम किसपे भारी है ?

दोनो के बीच अभी तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे आरसीबी 10 और चेन्नई 20 जीती है। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *