RCB VS KKR prediction : आईपीएल सीजन 2023 की शानदार आगाज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार चार हार के कारण दबाव मे आ चुकी है तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शानदार सफर जारी है। आरसीबी भले ही बीच में दो मैच हार गई थी लेकिन टीम ने फिर से वापसी की है और लगातार दो मैचों में शानदार जीत दर्ज किया है।
अब जब खुद के घरेलू मैदान पर केकेआर के सामने उतरेगी तो जीत के साथ हैट्रिक लगाना चाहेगी। तो उधर केकेआर की टीम मैच जीत कर लय में आना चाहेगी। ये मुकाबला बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 26 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
RCB VS KKR prediction : आरसीबी के बल्लेबाजों ने किया है प्रभावित
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसके अच्छे प्रदर्शन का श्रेय उसके बल्लेबाजों को जाता है। वो चाहे कप्तान फाफ डुप्लेसी हो,किंग कोहली हो या फिर धाकड़ बल्लेबाज मैक्सवेल हो। इन तीनो ही बल्लेबजों ने आरसीबी की पूरी कमान अपने कंधो पर संभाल रखी है। लेकिन इस टीम की कमजोरी भी बल्लेबाजी ही रही है।
क्योकि अगर ये तीनो जल्दी आउट हो जाते हैं तो टीम ताश पत्तों की तरह बिखर जाती है। तो बाकी के बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और अपने बल्ले से रन बनाने होंगे। तो आइए आरसीबी के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
<H2>RCB VS KKR prediction : आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
विराट कोहली |
230 |
6903 |
फाफ डु प्लेसिस |
123 |
3808 |
ग्लेन मैक्सवेल |
117 |
2572 |
RCB VS KKR prediction : आरसीबी के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
विकेट |
मोहम्मद सिराज |
72 |
72 |
हर्षल पटेल |
85 |
107 |
वेन पार्नेल |
30 |
32 |
RCB VS KKR prediction : केकेआर के लिए आरसीबी कड़ी चुनौती
सीजन में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार चार मैच हार चुकी केकेआर की टीम के लिए आगे का रास्ता आसान नही होने वाला है। उसे अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो आरसीबी को हर हाल में हराना होगा। अगर केकेआर की बात की जाए तो उसके गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं।
जादुई स्पिनर माने जाने वाले सुनील नरेन का जादु अभी तक नहीं चल पाया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव भी मार खा रहे हैं। तो अगर केकेआर को जीतना है तो उसे गेंदबाजों से प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। तो आइए केकेआर के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
RCB VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
नितीश राणा |
98 |
2362 |
रिंकू सिंह |
24 |
484 |
वेंकटेश अय्यर |
29 |
806 |
RCB VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी | आईपीएल मैच | विकेट |
सुनील नरेन | 155 | 158 |
उमेश यादव | 140 | 136 |
सुयश शर्मा | 05 | 07 |
अंत में अगर बात किया जाए की इस मुकाबले को कौन जीत रहा है तो इस सीजन के प्रदर्शन के हिसाब से आरसीबी आगे है लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार केकेआर आगे है क्योकि अभी तक दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले हुए है जिसमे से केकेआर ने 17 अपने नाम किया है और आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं। तो ये कहना आसान नहीं होने वाला कि कौन विजेता होगा।
अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
RCB VS KKR Prediction FAQs :
1: आरसीबी के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?
आरसीबी के तरफ से मोहम्मद सिराज ने खेले गए 7 मैचों में 13 विकेट लिए है और उनके नाम पर्पल कैप है।
2: केकेआर के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?
केकेआर के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने खेले गए 7 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।
3: दोनों के बीच किनते मुकाबले खेले गए हैं और किसका दबदबा रहा है ?
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमे से आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 17 मैच अपने नाम किया है।
Please rate the Article
Your page rank: 😀