RCB VS PBKS Prediction : पंजाब में आरसीबी के सामने किंग्स की चुनौती

RCB VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 में जब विराट कोहली के सामने शिखर धवन होंगे तो मैच का रोमांच कुछ और ही होगा। क्योकि ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के हैं लेकिन आईपीएल में जहा विराट आरसीबी के लिए खेलते हैं तो वहीं शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में औसत रहा है। 

अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में कौन सा खिलाड़ी किस टीम पे भारी पड़ने वाला है। अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो ये 20 अप्रैल को पंजाब के घरेलू मैदान इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

RCB VS PBKS prediction : अभी तक टूर्नामेंट में औसत रहा बेंगलुरु का प्रदर्शन

अपने बल्लेबाजी के भरोसे आरसीबी ने अभी तक जीतने मैच जीते हैं वो तारीफ के लायक तो है लेकिन कहीं ना कहीं गेंदबाजी उस तरह की नहीं हुई है जैसी उम्मीद इस टीम से लगाया जा रहा था।अगर सिराज को छोड़ दिया जाए तो लगभग सारे गेंदबाजों ने रन लुटाया है। अब आरसीबी के गेंदबाजों को ये देखना होगा की पंजाब के बल्लेबाजों पर कैसे अंकुश लगाना है। 

अगर वो लगाने में सक्षम हो जाते है तो आरसीबी के लिए आसान होगा ये मुकाबला। तो आइए आरसीबी के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS PBKS prediction : आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

विराट कोहली

228

6844

फाफ डु प्लेसिस

121

3662

दिनेश कार्तिक

234

4414

RCB VS PBKS prediction : आरसीबी के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मोहम्मद सिराज

70

67

हर्षल पटेल

83

103

वेन पार्नेल

29

31

RCB VS PBKS prediction : आरसीबी से जीतना है तो पंजाब के बल्लेबाजों को चलना होगा

पंजाब ने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छा किया था लेकिन उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद उसने लखनऊ को उसी के घर में हरा के वापसी की है जिसमे गेंदबाजों का अहम रोल रहा है। अगर शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो इस टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छे से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है। 

अगर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ जीतना है तो गेंदबाजों के साथ-साथ टीम के बल्लेबाजों को भी चलना होगा। तो आइए पंजाब के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

210

6477

भानुका राजपक्षे

12

277

शाहरुख़ खान

24

341

RCB VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

65

102

अर्शदीप सिंह

42

48

राहुल चाहर

60

59

अंत में अगर बात किया जाए कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है तो पंजाब का पलड़ा ज्यादा भारी लगता है क्योकि पिछले रिकार्ड्स के अनुसार दोनों टीमों के बीच अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे 17 बार पंजाब ने आरसीबी को हराया है और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में पंजाब को मात दिया है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RCB VS PBKS prediction FAQs : 

1: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

2: दोनों टीम के बीच कितने मैच हुए हैं और किस टीम ने कितने मैच अपने नाम किया है ?

दोनों के बीच अभी तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमे से पंजाब ने 17 मैच अपने नाम किया है बाकि के आरसीबी के नाम रहा है।

3: दोनों में से किस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है ?

दोनों में से किसी भी टीम ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *