RCB vs SRH हेड टू हेड : आरसीबी और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी?

RCB vs SRH हेड टू हेड (RCB vs SRH Head to Head) : आईपीएल सीजन 2013 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद को मौका मिला था विश्व के सबसे बड़े लीग में खेलने का। टीम ने कई मौको पर प्रभावित भी किया है अपने प्रदर्शन से लेकिन कई मौको पर एकदम से फिसड्डी साबित हुई है। लेकिन बात जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने खड़े होने की आती है तो मिला जुला प्रदर्शन रहता है।

आज हम इन्ही दो टीमों के आमने-सामने हुए मुकाबले के बारे में बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे की कौन सी टीम किसपे भारी पड़ी है। तो आइये बिना देर किये इन दोनों के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबलों के बारे में विस्तार से समझते हैं।

RCB vs SRH हेड टू हेड : दोनों के बीच कांटे की टक्कर

1:- जब पहली बार 7 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था तब मुकाबला काफी रोमांचक रहा था।

2:- दोनों टीमों का स्कोर टाई हो गया था जिसके बार हर जीत के फैसले के लिए सुपर ओवर खेला गया और उसमे सनराइजर्स हैदराबाद जीतने में कामयाब हुआ।

3:- उसी सीजन में फिर से 9 अप्रैल को दोनों का सामना हुआ। उस मैच में पिछली हार का बदला लेते हुए आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दिया था।

4:- दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 10 आरसीबी और 12 हैदराबाद के नाम रहा है।

RCB vs SRH हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 227 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  2. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 231 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सबसे कम स्कोर 68 का रहा है वही हैदराबाद का आरसीबी के सामने 125 का रहा है।

RCB vs SRH हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत

रिजल्ट नही

23

10

12

1

 

RCB vs SRH हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और उसमे से सबसे ज्यादा मुकाबला किसके नाम रहा है। यहाँ आपको बताएँगे की वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

आरसीबी के बल्लेबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

विराट कोहली

21

669

1

4

100

35.21

एबी डी विलियर्स

17

540

0

5

89*

36.00

क्रिस गेल

9

220

0

1

76

24.44

फाफ डू प्लेसिस

3

149

0

2

73*

74.50

ग्लेन मैक्सवेल

5

149

0

1

59

37.25


हैदराबाद के बल्लेबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

डेविड वार्नर

13

647

1

8

100*

58.81

केन विलियमसन

10

367

0

5

81

52.42

शिखर धवन

10

263

0

2

50*

29.22

मनीष पांडेय

8

198

0

1

62*

33.00

जॉनी बैरस्टो

3

187

1

1

114

62.33


आरसीबी के गेंदबाज हैदराबाद के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

16

17

3/18

मोहम्मद सिराज

10

9

3/25

हर्षल पटेल

10

9

3/33

वानिंदु हसरंगा

2

5

5/18

नवदीप सैनी

4

5

2/25


हैदराबाद के गेंदबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

17

18

2/16

राशिद खान

10

11

3/27

जेसन होल्डर

4

9

3/25

टी नटराजन

6

9

3/10

संदीप शर्मा

6

7

3/19

RCB vs SRH हेड टू हेड : समापन विचार

इस लेख को पढ़ने के बाद ये उम्मीद किया जा सकता है कि आपको RCB vs SRH हेड टू हेड का सारा रिकॉर्ड समझ आ चुका होगा। ऐसे ही तमाम रिकॉर्ड के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको सिर्फ क्रिकेट से सम्बंधित जानकारी ही नहीं बल्कि अन्य खेलो के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

RCB vs SRH हेड टू हेड (RCB vs SRH Head to Head) FAQS :

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 227 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *