टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज,जो हैं मजबूत स्थिति में

टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज (T20 Ranking Batter) : टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए और इस आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर चर्चा भी तेज है। टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहा तेज बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस फॉर्मेट में ज्यादातर यही देखा जाता है कि बल्लेबाजों का बोलबाला सबसे ज्यादा होता है।

वर्ल्ड कप से पहले उन बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी जिनका आईसीसी टी-20 रैंकिंग अभी के समय में सबसे बेहतर है। ये तो हम बताएँगे ही लेकिन उसके पहले हम आपको इस लेख में ये भी बताने वाले हैं कि वो 10 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन यहाँ हम उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके नाम टी-20 में सबसे ज्यादा रन है।

टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज : सबसे ज्यादा रन

भारत के वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाय हैं। इसकी पूरी जानकारी :

1:- विराट कोहली– रन मशीन विराट कोहली ना सिर्फ भारत के तरफ से बल्कि विश्व के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 117 मैचों में 4037 रन बनाये हैं। जिसमे एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।

2:- रोहित शर्मा– विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 151 मैच खेले हैं जिसमे पांच शतक और 29 अर्धशतक के मदद से 3974 रन बनाए हैं।

3:- के एल राहुल– विराट और रोहित के बाद राहुल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 72 टी-20 मैच खेला है जिसमे 2 शतक और 22 अर्धशतक के मदद से 2265 रन बनाए हैं।

4:- सूर्यकुमार यादव– टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट से अलग ही लगाव है। उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत ही कम समय में अपना नाम बनाया है और अब तक भारत के लिए 60 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक के मदद से 2141 रन बनाया है। वो भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में चौथे स्थान पर हैं।

5:- शिखर धवन– टीम इंडिया से बाहर चल रहे शानदार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने टी-20 में अब तक भारत के लिए 68 मैच खेले हैं जिसमे 11 अर्धशतक के मदद से 1759 रन बनाये हैं।

टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज

स्थान

खिलाड़ी

देश

रेटिंग

1

सूर्यकुमार यादव

भारत

861

2

फिल साल्ट

इंग्लैंड

802

3

मोहम्मद रिज़वान

पाकिस्तान

800

4

बाबर आजम

पाकिस्तान

764

5

एडेन मार्कराम

दक्षिण अफ्रीका

755

6

यशस्वी जायसवाल

भारत

714

7

रिले रोसौव

दक्षिण अफ्रीका

689

8

फिन एलन

न्यूजीलैंड

686

9

जोस बटलर

इंग्लैंड

680

10

रीज़ा हेंड्रिक्स

दक्षिण अफ्रीका

66


टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज

विश्व के वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने अभी तक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

खिलाड़ी

देश

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

विराट कोहली

भारत

117

4037

1

37

रोहित शर्मा

भारत

151

3974

5

29

बाबर आजम

पाकिस्तान

112

3749

3

33

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड

122

3531

2

20

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड

137

3491

1

23

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया

103

3120

2

19


टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज पर आखरी विचार

टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज (T20 Ranking Batter) में बेहतर कौन-कौन से बल्लेबाज हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। साथ ही उन बल्लेबाजो के बारे में भी बताया गया है जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाया है। अगर ऐसी और भी जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।

टी-20 रैंकिंग के बल्लेबाज (T20 Ranking Batter) FAQs :

 

टी-20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं।

 

टी-20 में सबसे ज्यादा रन भारत के विराट कोहली ने बनाया है,उनके नाम 117 मैचों में सबसे ज्यादा 4037 रन दर्ज है।

 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *