विराट कोहली का टी 20 करियर रहा है शानदार

विराट कोहली टी 20 करियर (Virat Kohli T20 career) : विश्व क्रिकेट में विराट कोहली के नाम से कौन परिचित नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को रनों के मामले में पीछे छोड़ा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कोहली किसी भी विराट रिकॉर्ड को छोड़ेंगे नही।

टी-20 क्रिकेट में तो इस खिलाड़ी के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। आने वाले समय में टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप खेलना है और ऐसे समय में कोहली से उम्मीदे और भी बढ़ जाती हैं। क्योकि इस खिलाड़ी ने हर बड़े मौके पर टीम इंडिया के लिए रन बना कर दिया है। लेकिन आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं की विराट कोहली का टी-20 करियर अब तक कैसा रहा है।

हम सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का नहीं बल्कि कोहली ने अब तक टी20 में कितने रन बनाए हैं इसके बारे में बताने वाले हैं। चाहे वो भारत के लिए खेल कर बनाया हुआ रन हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग में बना हुआ रन हो। हम इस लेख में विस्तार से इसके बारे में बताने वाले हैं।

विराट कोहली टी 20 करियर को समझिये

1:- विराट कोहली विश्व क्रिकेट के वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में 12,000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली इतना ज्यादा रन बनाने वाले टी-20 के एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

2:- विश्व क्रिकेट के वो छठवे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 12,000 से ज्यादा रन बनाया है। उनसे पहले इस आंकड़े को पांच और बल्लेबाज छू चुके हैं जिसमे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शोएब मलिक, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का नाम शामिल है।

3:- टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने अभी तक 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन बनाया है।

4:- विराट कोहली ने 2007 से टी-20 मैच खेलना शुरू किया था जब वो पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने उतरे थे।

5:- विराट के टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 12 हजार से ज्यादा रन तो बनाए ही हैं बल्कि उसके साथ-साथ उन्होंने इसी फॉर्मेट में 8 शतक और 91 अर्धशतक भी लगाया है। जिसमे सबसे ज्यादा शतक आईपीएल में उनके नाम दर्ज है।

आईपीएल के किंग हैं कोहली

  • विराट वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन टी-20 में बना चुके हैं। ठीक उसी प्रकार उन्होंने आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाया है।
  • विराट अभी तक आईपीएल में 245 मैच खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 38.02 के औसत से 7642 रन बनाया है।
  • उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। उनके नाम आईपीएल में आठ शतक दर्ज है।

विराट कोहली टी 20 करियर

हम विराट कोहली के टी-20 करियर के बारे में बात कर रहे हैं,जिसमे आईपीएल और अंतराष्ट्रीय मैच के साथ-साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच भी शामिल है। अब यहाँ हम उनके स्टैट्स के बारे में विस्तार से समझेंगे और जानेंगे।

विराट कोहली टी 20 करियर

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

औसत

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

117

4037

1

37

51.75

122*


विराट कोहली का आईपीएल टी 20 करियर

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

औसत

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

245

7642

8

52

38.02

113


विराट कोहली टी 20 करियर पर आखरी विचार

विराट कोहली टी 20 करियर (Virat Kohli T20 career) कैसा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से बताया गया है। अगर आप किसी अन्य खिलाड़ियों के बारे में या फिर किसी अन्य जानकारी की खोज में हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि इसके लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर जानकारी जुटा सकते हैं। यहाँ आपको हर एक जानकारी बड़े ही आसान भाषा में बताया जाता है।

विराट कोहली टी 20 करियर (Virat Kohli T20 career) FAQs :

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा आठ शतक दर्ज है। वही उन्होंने 52 अर्धशतक भी लगाए हैं।

विराट कोहली ने भारत के तरफ से खेलते हुए टी-20 में एक शतक लगाया है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !