आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने वाली पांच टीम

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर (Highest innings totals in world cup history) : पहले जब वनडे विश्व कप खेला जाता था तब अलग सा लोगो के बीच क्रेज देखने को मिलता था। समय के साथ क्रिकेट में भी काफी बदलाव हुआ और आज समय की मांग है कम समय में क्रिकेट। उसका तोड़ भी आईसीसी ले आया और टी-20 शुरू कर दिया।

लेकिन इसके बावजूद भी वनडे क्रिकेट जिन्दा है और क्रिकेट प्रेमी इसे पसंद कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है,सभी की सभी 10 टीमें पूरी जोर लगा रही है की कप को अपने नाम किया जाए। इसी बीच हम एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में लेके आए हैं। जिसे आपको जानना चाहिए अगर आप क्रिकेट को पसंद करने वाले हैं तो।

हम बात कर रहे हैं विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा एक इनिंग में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के रिकॉर्ड का। और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे ऊपर है। बल्कि इस टीम ने तीन बार सबसे ज्यादा रन का स्कोर किया है वर्ल्ड कप। साथ ही साथ सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाने वाली टीम भी है। तो आइये इसके बारे में समझते हैं।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर | दक्षिण अफ्रीका

1: सर्वोच्च टीम स्कोर वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के नाम है। और ये रिकॉर्ड इसी साल वर्ल्ड कप के दौरान बना। जब एक मैच में अफ्रीका ने अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 428 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैच में अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था जो एक रिकॉर्ड है। 

2: फिर नाम आता है कंगारुओं यानी ऑस्ट्रेलिया का। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने छह विकेट खोकर शानदार 417 रन बनाए थे। ये वनडे वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। 

3: तीसरे नंबर पर भारत का नाम आता है। और आपको बता दे की भारत सबसे ज्यादा समय तक सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने के मामले में था। क्योकि भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे और ये रिकॉर्ड 2015  में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा। भारत उस साल आपने ख़राब प्रदर्शन के वजह से लीग मैच से ही बाहर हो गया था। लेकिन बरमूडा के खिलाफ उसने शानदार रिकॉर्ड बनाया था।

4: दक्षिण अफ्रीका भले ही कोई वर्ल्ड कप न जीत पाई हो। लेकिन उसका रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। तभी तो चौथे नंबर पे एक बार फिर अफ्रीका का ही नाम है। 2015 वर्ल्ड कप में अफ़्रीकी टीम आयरलैंड के खिलाफ 411 रन ठोक दिए थे। 

5: फिर से पांचवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के नाम ही ये रिकॉर्ड है। ये उसी साल यानी 2015 वर्ल्ड कप की बात है जब टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 408 रन बना डाले थे। जबकि वेस्टइंडीज की टीम की गेंदबाजी अच्छी मानी जाती रही है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर | भारत के तीन स्कोर

  • सर्वश्रेष्ठ पांच में भारत का स्थान तीसरे नंबर पर है सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में। जब टीम इंडिया ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ अपने पांच विकेट खोकर शानदार 413 रनो का पहाड़ खड़ा किया था।
  • उस से पहले भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 1999 वर्ल्ड कप के दौरान बना था। जब टीम इंडिया ने 373 रन श्रीलंका के विरुद्ध ठोक डाले थे।
  • फिर 2011 में जब भारत ने विश्व कप जीता था। उस समय में एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों ने धावा बोल दिया था,जब चार विकेट खोकर 370 का पहाड़ खड़ा किया था।

सर्वोच्च टीम स्कोर

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर के बारे में निचे के टेबल के माध्यम से भी आप जान सकते है। जिसे बड़े ही अच्छे तरीके से आपके सामने रखा गया है। 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर

सर्वोच्च स्कोर

टीम

खिलाफ

तारीख

428/5

दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका

07-अक्टूबर-2023

417/6

ऑस्ट्रेलिया

अफगानिस्तान

04-मार्च-2015

413/5

भारत

बरमूडा

19-मार्च-2007

411/4

दक्षिण अफ्रीका

आयरलैंड

03-मार्च-2015

408/5

दक्षिण अफ्रीका

वेस्टइंडीज

27-फ़रवरी-2015

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर (Highest innings totals in world cup history) के बारे में सब कुछ इस लेख के माध्यम से आप समझ गए होंगे। ऐसे ही वर्ल्ड कप के रिकार्ड्स को पढ़ने के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *