आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी,भारत का मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड के साथ

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच (ICC cricket world cup warm-up matches) : वर्ल्ड कप 2023 के पहले सभी टीमों के पास एक मौका होगा सभी अपने खिलाड़ियों को आजमाने का। कई खिलाड़ियों को भारतीय पिच पे खेलने का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन अभ्यास मैच में खेल के वो यहाँ के पिचों को परखना चाहेंगे।

यहाँ हम इस लेख के माध्यम से सिर्फ भारतीय टीम के शेड्यूल के बारे में ही नही बल्कि सभी 10 टीमों के अभ्यास मैच के तारीख और जगह के बारे में जानेंगे जहा उन्हें अपने-अपने मैच खेलने है। आपको बता दे की सभी टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने का मौका दिया गया है। 

और ये उनके पास आखरी मौका होगा अपने प्लेइंग-11 को अच्छे से परखने का। अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करा के सभी टीमें अपनी बेस्ट 11 चुनना चाहेगी। तो आइये पूरे शेड्यूल से पहले उन जगहों के बारे में जान लेते हैं। जहा-जहा मैच खेले जाने हैं।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच स्थल

1: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच (ICC cricket world cup warm-up matches) तीन शहरों के तीन मैदान पे खेला जाना है।

2: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम यानी गुवाहाटी में कुछ अभ्यास मैच खेले जायेंगे। यहाँ रन खूब बनते हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच बताया जाता है।

3: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम यानी तिरुवनंतपुरम में भी कुछ अभ्यास मैच खेले जायेंगे।

4: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में भी अभ्यास मैच का आयोजन किया गया है।

5: भारत को अपने दोनों अभ्यास मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेलने हैं। 

6: इंग्लैंड के साथ गुवाहाटी में तो वही दूसरा नीदरलैंड के साथ तिरुवनंतपुरम में।

7: इस बार विश्व कप का आयोजन सिर्फ भारत में किया जा रहा है।

8: जिसकी शुरुआत 05 अक्टूबर को हो जाएगा।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच में भारत

  • भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा।
  • 30 सितम्बर को दोपहर 2 बजे ये मुकाबला शुरू होगा।
  • गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरेगा।
  • इंग्लैंड वही है जिसने 2019 में न्यूजीलैंड को हरा के विश्व कप पे कब्ज़ा जमाया था।
  • दूसरा अभ्यास मैच क्वालीफाई करके विश्व कप में जगह बनाने वाली  नीदरलैंड के साथ होना है।
  • मुकाबला 3 अक्टूबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडिय तिरुवनंतपुरम में होगा।
  • किसी भी हाल में नीदरलैंड को कमजोर नहीं समझा जा सकता है क्योकि ये टीम चौकाने में माहिर मानी जाती है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच (ICC cricket world cup warm-up matches) :

तारीख

दिन

मैच

समय

शहर

29 सितंबर

शुक्रवार

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

दोपहर 2:00 बजे

गुवाहाटी

29 सितंबर

शुक्रवार

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

दोपहर 2:00 बजे

तिरुवनंतपुरम

29 सितंबर

शुक्रवार

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान

दोपहर 2:00 बजे

हैदराबाद

30 सितंबर

शनिवार

भारत बनाम इंग्लैंड

दोपहर 2:00 बजे

गुवाहाटी

30 सितंबर

शनिवार

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड

दोपहर 2:00 बजे

तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबर

सोमवार

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोपहर 2:00 बजे

तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबर

सोमवार

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

दोपहर 2:00 बजे

गुवाहाटी

3 अक्टूबर

मंगलवार

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

दोपहर 2:00 बजे

गुवाहाटी

3 अक्टूबर

मंगलवार

भारत बनाम नीदरलैंड

दोपहर 2:00 बजे

तिरुवनंतपुरम

3 अक्टूबर

मंगलवार

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

दोपहर 2:00 बजे

हैदराबाद

इस पूरे शेड्यूल को पढ़ने के बाद आपको अभ्यास मैचों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। उसके बाद अगर आप विश्व कप के हर अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से बने रहने होगा क्योकि यहाँ हम वो जानकारी पूरे शोध के साथ लाते हैं जो कही और मिलना काफी मुश्किल है। वर्ल्ड कप 2023 के हर वो अपडेट आपको जानने को मिलेंगे जो आपके लिए जरूरी साबित हो सकता है। तो जुड़े रहिये Yolo247 (योलो247) के साथ।








Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !