India Squad for World cup 2023 : वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की घोषणा

India Squad for World cup 2023 : काफी समय से इस बात का कयास लगाया जा था कि टीम इंडिया की घोषणा वर्ल्ड कप को लेकर 05 सितम्बर को कर दिया जाएगा और हुआ भी वैसा ही। लेकिन सबसे चौकाने वाला फैसला तब हुआ जब पता चला की उस 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है।

और भी बहुत कुछ बताने वाले है कि किसको मौका मिलना चाहिए था और किसको मौका नहीं मिला है। तो अंत तक आपको इस लेख से बने रहना होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में युवाओं पे दारोमदार

India Squad for World cup 2023 : ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ज्यादातर युवाओं को ही मौका दिया जाता है। लेकिन भारतीय चयनकर्तओं ने सबको चौकाते हुए युवाओं पे भरोसा जाता है :

1: इस टीम में सबसे पहला नाम आता है 23 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल का,जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौका के रख दिया है। पिछले कुछ महीनो में ही उन्होंने वनडे,टी-20 और टेस्ट में तो शतक लगाए ही हैं बल्कि आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इस फॉर्म को देखते हुए भला उनको कैसे टीम से बाहर रखा जा सकता था।

2: ईशान किशन का अगर अभी का फॉर्म देखा जाए तो वो गजब के शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लगातार चार मैचों में चार अर्धशतक लगा के ये बता दिए हैं की वो ना सिर्फ टीम में हैं बल्कि उनकी दावेदारी प्लेइंग-11 के लिए भी है।

3: अगर टीम इंडिया के चयन में किसी चीज ने सबसे ज्यादा चौकाया है तो वो है चहल को ड्राप कर के कुलदीप यादव को मौका देना। ये बताने के लिए भी काफी है की कुलदीप किस फॉर्म से गुजर रहे हैं,जो चहल के जगह पे उन्हें मौका दिया गया है।

4: काफी समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर पे भी चयनकर्तओं ने भरोसा जताया है और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है।

5: सबसे ज्यादा चौकाने वाला था के.एल राहुल को मौका मिलना,क्योकि राहुल अभी फिट तो बताये जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कई महीनो से कोई मैच नहीं खेला है और टीम इंडिया में उनका चयन हो गया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों से बनाई दूरी

युवाओं को टीम में जगह तो दे दिया गया है लेकिन कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से दूर कर दिया गया है जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके थे।

  • इस लिस्ट में पहला ही नाम आता है शिखर धवन का,धवन आईसीसी इवेंट में हमेसा से अच्छा खेलते आए हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
  • बोलिंग मे जब से अश्विन टीम से बाहर हुए हैं तब से उनकी जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल ने निभाई थी लेकिन अब उन्हें भी वर्ल्ड कप से दूर रखा गया है।
  • स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी इस वर्ल्ड कप के टीम में जगह नहीं दिया गया है।
  • ये वो सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें न तो किसी मैच में आजमाया गया और नहीं इन्हे मौका दिया गया। ऐसा लगा ये वर्ल्ड कप के प्लान में थे ही नहीं।

India Squad for World cup 2023

यहाँ हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। जिनका सिलेक्शन आने वाले वर्ल्ड कप के लिए किया गया है।

बल्लेबाज,ऑलराउंडर,विकेटकीपर और गेंदबाज

बल्लेबाज

ऑलराउंडर

विकेटकीपर

गेंदबाज

रोहित शर्मा (कप्तान)

हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)

के.एल राहुल

जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली

रविंद्र जाडेजा

ईशान किशन

कुलदीप यादव

शुभमन गिल

अक्षर पटेल

मोहम्मद सिराज

श्रेयस अय्यर

शार्दुल ठाकुर

मोहम्मद शमी

सूर्यकुमार यादव

 ये 15 वो भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद टिकी हुई रहेंगी। अब इन्ही 15 को तय करना होगा कि उन्हें कैसे जीत दर्ज कर उन 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सीना गर्व से चौड़ा करना है। इसके आलावा भी अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तो आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म Yolo247 (योलो247) साबित हो सकता है। जहा आपको क्रिकेट से ही नहीं बल्कि अन्य खेलो के बारे में भी जानकारी मिलेगी।









 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !