इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 का पूरा रिकॉर्ड

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 (India vs Australia T20) : भारत और ऑस्ट्रेलिया जब भी टी-20 सीरीज या वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए हैं तब-तब रोमांच देखने लायक रहा है। वैसे तो वनडे और टेस्ट को ही पहले प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन समय जैसे जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे टी-20 का डिमांड बढ़ने लगा। आज लोगो के पास समय कम है जिसके वजह से टी-20 ज्यादा खेला जाने लगा है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल जून में खेला जाना है और आज हम इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे और समझेंगे की जब भी ये दोनों टीमें आपस में टकराई हैं तो किसका रिकॉर्ड किसके ऊपर भारी रहा है। इस लेख में हम ये भी जानेंगे की दोनों जब आपस में भिड़ी हैं तो कौन सा बल्लेबाज चला है और कौन से गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- 2007 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल 31 टी-20 मैच खेला जा चुका है जिसमे भारत का पलड़ा भारी है।

2:- भारत ने जहा 19 मुकाबले को अपने पाले में डाला है तो वही ऑस्ट्रेलिया के नाम 11 मुकाबले रहे हैं।

3:- एक मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा भी रहा है जिसका रिजल्ट नहीं आया।

4:- कुल मिला कर अभी तक हुए टी-20 मुकाबलों में भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है।

Read More :- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल : इस दिन पाक से भिड़ेगा भारत

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20

मैच

भारत जीता

ऑस्ट्रेलिया जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

31

19

11

0

1

भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

विराट कोहली

22

794

0

8

90*

रोहित शर्मा

22

392

0

3

93*

शिखर धवन

14

347

0

2

76

महेंद्र सिंह धोनी

17

313

0

0

48*

युवराज सिंह

10

283

0

3

77*


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

ग्लेन मैक्सवेल

21

554

2

2

113*

आरोन फिंच

18

500

0

2

89

मैथ्यू वेड

16

487

0

3

80

शेन वॉटसन

8

302

1

2

124*

स्टीव स्मिथ

11

229

0

1

52


भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह

13

16

3/16

अक्षर पटेल

8

14

3/16

आर अश्विन

9

10

4/11

भुवनेश्वर कुमार

9

9

3/35

रवि विश्नोई

5

9

3/32


ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जेसन बेहरेनडोर्फ

10

13

4/21

एडम ज़म्पा

15

12

3/16

शेन वॉटसन

8

10

3/34

नाथन कल्टर-नील

8

8

3/26

नाथन एलिस

5

7

3/30


इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 पर आखरी विचार

ऊपर दोनों टीमों के जितने भी रिकॉर्ड के बारे में बताया गया है वो सब उन खिलाड़ियों का है जो एक दूसरे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 (India vs Australia T20) हेड टू हेड रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से बताया गया है। अगर आप ऐसे ही और भी रिकार्ड्स के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से वो जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Yolo247(योलो247) पर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य कई खेल के बारे में बताया गया है। यहाँ आईपीएल सहित वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी दी गई है। आपको सिर्फ ब्लॉग्स ओपन करके पढ़ना है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 (India vs Australia T20) FAQs :

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 में सबसे ज्यादा रन भारत के विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 22 मैच 794 रन बनाए हैं।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया t20 में सबसे ज्यादा विकेट भारत के जसप्रीत बुमराह ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *