भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 (India vs Bangladesh T20) : टी-20 एक ऐसा क्रिकेट का फॉर्मेट है जो सब देखना चाहते क्योकि लोगो के भाग-दौड़ के जिंदगी में टी-20 चार-पांच घंटे का शानदार मनोरंजन है। और जब भारत किसी टीम के खिलाफ उतरता है तो उसका मैच देखने वाले हर देश में मौजूद है। भारत विश्व के किसी भी कोने में किसी भी टीम के खिलाफ क्रिकेट के पिच पर उतरता है तो समर्थन जरूर मिलता है।

टीम इंडिया का रिकॉर्ड टी-20 में किसी टीम के खिलाफ बहुत शानदार रहा है तो किसी टीम के खिलाफ मिला जुला रहा है। टी-20 वर्ल्ड का का पहला आयोजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। जहा भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए विश्व कप अपने नाम किया था। उसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला गया था जहा बांग्लादेश से हारकर टीम इंडिया लीग मैच से ही बाहर हो गई थी।

लेकिन वही टीम इंडिया उसी साल जब टी-20 फॉर्मेट खेलने उत्तरी तो धोनी के कप्तानी में उसका अंदाज ही अलग था। तो आइये जानते हैं इस लेख के माध्यम से कि टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ अब तक भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है और कौन-कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज एक दूसरे के खिलाफ शानदार साबित हुए हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- भारत और बांग्लादेश के बीच 2009 से टी-20 मैच खेला जा रहा है। जबकि 2007 में भारत पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका था। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 13 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे भारत की अब तक की बढ़त शानदार रही है।

2:- भारत ने जहा 12 मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया है तो वही बांग्लादेश मात्र एक ही मुकाबले में भारत को पटखनी देने में कामयाब रही है। ये बताता है कि बांग्लादेश के सामने भारत कितना मजबूती से पेस आया है।

3:- भारत और बांग्लादेश के बीच ऐसा कोई मुकाबला अभी तक नहीं रहा है जो टाई या बिना किसी नतीजे पर छूटा हो।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो बांग्लादेश कभी भी टी-20 में भारत के सामने घुटना टेकता नजर आया है।

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 रिकॉर्ड

मैच

भारत जीता

बांग्लादेश जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

13

12

1

0

0


भारत के बल्लेबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

रोहित शर्मा

12

454

0

5

89

शिखर धवन

10

277

0

2

60

विराट कोहली

5

193

0

2

64*

केएल राहुल

6

149

0

2

52

सुरेश रैना

8

128

0

0

47


बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

सब्बीर रहमान

6

236

0

1

77

मुशफिकुर रहीम

11

229

0

2

72*

महमुदुल्लाह

11

185

0

0

33*

लिटन दास

7

157

0

1

60

मोहम्मद नईम

3

143

0

1

81


भारत के गेंदबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

6

9

3/18

दीपक चाहर

3

8

6/7

वाशिंगटन सुंदर

7

7

3/22

आर अश्विन

5

6

2/15

आशीष नेहरा

3

5

3/23


बांग्लादेश के गेंदबाज भारत के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अल-अमीन हुसैन

7

8

3/37

रुबेल हुसैन

4

7

2/24

शाकिब अल हसन

7

6

2/33

अमीनुल इस्लाम

3

4

2/22

मुस्तफिजुर रहमान

9

4

2/34


भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 पर आखरी विचार

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 (India vs Bangladesh T20) का अब तक कैसा रहा है इसकी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। यहाँ दोनों के टी-20 रिकॉर्ड पर बारीकी से नजर रखी गई है। और भी इसी तरह अन्य टीमों के बारे में भी पढ़ सकते हैं। उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे।

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 (India vs Bangladesh T20) FAQs :

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 में सबसे ज्यादा रन भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 12 मैच में 454 रन बनाए हैं।

 

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 में सबसे ज्यादा विकेट भारत के युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *