India vs England head to head : वनडे विश्व कप में इंग्लैंड से एक कदम पीछे भारत

India vs England head to head : विश्व कप 2023 अपने पूरे रोमांच पर पहुंच चुका है। ये समय ऐसा हैं जहा एक हार भी कई टीमों को वर्ल्ड कप से बाहर कर सकता है। लेकिन अगर भारत की बात करे तो भारत अपने विश्व कप के सभी मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक पर बना हुआ है और उसका अगला मुकाबला इंग्लैंड यानी पिछले वर्ल्ड कप की विजेता के साथ है।

इस साल इंग्लैंड की टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है क्योकि इंग्लैंड अभी तक चार मैच खेला है और उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच तो इंग्लैंड,कमजोर अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार चुकी है। लेकिन यहाँ हम बात करेंगे दोनों टीमों के वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है आईसीसी वर्ल्ड कप में दोनों के खिलाफ उसके बारे में। 

India vs England head to head : 8 मैचों में 3 भारत ने जीते

1: 1975 विश्व कप- समय था भारत और इंग्लैंड का पहली बार विश्व कप में भिड़ने का। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों ने 335 रन का विशाल सा स्कोर खड़ा किया। जो भारत के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ और मात्र 132 रन पर भारत की पूरी टीम चलती बनी और वो मुकाबला भारत 202 रनो के बड़े अंतर से हार गया।

2: 1983 विश्व कप- पहली हार के बाद 1983 में भारत के पास मौका था इंग्लैंड को हराने का और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उड़ दौरान सेमीफाइनल में हरा कर इंग्लैंड को बहुत बड़ा जख्म दिया। उस सेमीफाइनल मैच में भी इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 213 रन बनाए जिसे भारत ने अपने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

3: 1987 विश्व कप- अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला वर्ल्ड कप में 1-1 से चल रहा था। 1987 में फिर से दोनों का सामना सेमीफाइनल में हुआ। लेकिन इस बार पिछले सेमीफाइनल के हार का बदला इंग्लैंड ने ले लिया एयर भारत को 35 रनो से हरा दिया।

4: 1992 विश्व कप- चौथी बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सामना भारत से हो रहा था और ये मैच काफी रोमांचक भी हुआ लेकिन अंत में भारत को 9 रनो से हार का सामना करना पड़ा। 

5: 1999 विश्व कप- लगातार दो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से 1999 विश्व कप में इंग्लैंड के सामने थी। दबाव पूरी तरह से भारत पर था और दबाव को अपने ऊपर हाबी नहीं होने दिया। भारत उस मैच में अंग्रेजों 63 रनों से शिकस्त दे दिया।

6: 2003 विश्व कप- 2003 वर्ल्ड कप में भारत का सफर फ़ाइनल तक का था,लेकिन अंत में वो फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। उस दौरान एक मैच इंग्लैंड से भी भारत ने खेला था जब भारत ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था।

7: 2011 विश्व कप- 2011 की मेजबानी भारत के नाम थी और मुकाबला भारत में हो तो उसे हराना आसान नहीं होता है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 338 रन बना डाले लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम ने भी हार नहीं मानी और 338 रन बना के मुकाबला टाई पर ला कर छोड़ा। ये दोनों के बीच वर्ल्ड कप में पहला टाई मैच था।

8: 2019 विश्व कप- दोनों ने वर्ल्ड कप में आखरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था। जहा भारत को इंग्लैंड ने 31 रनो से हरा दिया था।

India vs England head to head : सबसे ज्यादा रन और विकेट

  • दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 4 मैच में 227 रन बनाए हैं।
  • इंग्लैंड के तरफ से ग्राहम गूच हैं जिन्होंने सचिन के बाद सबसे ज्यादा 166 रन अपने नाम किये हैं।
  • विकेट के मामले में भारत के ही कपिल देव सबसे आगे हैं,जिन्होंने 3 मैच में विरोधी टीम के सात विकेट झटके हैं।
  • वही इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा एक ही मैच में पांच विकेट निकाले हैं। 

India vs England head to head

अगर आपने ऊपर नहीं पढ़ा है तो निचे साधारण से टेबल के माध्यम से जान पाएंगे की कौन से टीम कब विजेता रही और उसका अंतर कितना रहा है जीता का। तो आइये निचे दिए हुए टेबल को देखते हैं।

India vs England head to head

मैच

साल

विजेता

भारत बनाम इंग्लैंड

1975 विश्व कप

इंग्लैंड 202 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

1983 विश्व कप

भारत 6 विकेट से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

1987 विश्व कप

इंग्लैंड 35 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

1992 विश्व कप

इंग्लैंड 9 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

1999 विश्व कप

भारत 63 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

2003 विश्व कप

भारत 82 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

2011 विश्व कप

मैच टाई

भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड

2019 विश्व कप

इंग्लैंड 31 रन से जीता

India vs England head to head वर्ल्ड कप रिकॉर्ड क्या है। इसके बारे में आप अब तक जान चुके होंगे। इसके आलावा अगर आप और कुछ भी जानना चाहते हैं चाहे वो क्रिकेट से सम्बंधित हो या फिर किसी भी खेल से सम्बंधित तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जानकारी ले सकते हैं।




प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *