India vs Srilanka head to head : वनडे विश्व कप में भारत और श्रीलंका का कैसा है रिकॉर्ड ?

India vs Srilanka head to head : वनडे विश्व कप में हर टीम दूसरे टीम के साथ मैच खेल रही है। खेलने के पहले पुराने रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है कि उन दोनों की इस से पहले जब विश्व कप में भिड़ंत हुई है तो पलड़ा कौन सी टीम का ज्यादा भारी रहा है। इस लेख में हम भारत और श्रीलंका के रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे और समझेंगे की दोनों का वर्ल्ड कप में कैसा रिकॉर्ड रहा है।

अभी तक अगर दोनों का प्रदर्शन देखा जाए इस वर्ल्ड कप में तो भारत काफी आगे है श्रीलंका से। भारतीय टीम अभी खेले अपने पांच मैच में सभी मैच जीते हैं वही वर्ल्ड कप में लंका का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और वो अपने चार मैच में मात्र 1 जीत दर्ज कर पाए हैं। तो आइये इन दोनों के वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड के बारे में जानते है विस्तार से।

India vs Srilanka head to head : 9 मैचों में भारत के नाम चार जीत

1: 1979 विश्व कप- ये वर्ल्ड कप में पहली दफा था जब श्रीलंका और भारत आमने-सामने थे। और ये मैच श्रीलंका के नाम रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे भारतीय टीम पार न कर सकी और मात्र 191 पर पूरी टीम चलती बनी। श्रीलंका ने इस मैच को 47 रनों से अपने नाम कर लिया था।

2: 1992 विश्व कप- समय था दूसरी बार श्रीलंका का सामना करने का और पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का लेकिन बारिश ने सब कुछ ख़राब कर दिया। अंत में फैसला ये लिए गया की मैच नहीं हो सकेगा और उसे रद्द कर दिया गया।

3: 1996 विश्व कप- एक बार फिर तीसरी बार दोनों टीम आमने-सामने हुई और एक बार फिर से भारत के हाथ निराशा लगा और भारत मैच हार गया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर के 271 रन बनाये थे। लेकिन उस से भी बेहतरीन बल्लेबाजी रही श्रीलंका की और मैच को चार विकेट गंवा कर छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

4: 1996 विश्व कप- एक ही विश्व कप में दूसरी बार भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे। इस बार मैच सेमीफाइनल का था। जहा से हारने के बाद सीधे वर्ल्ड कप से पत्ता साफ़। भारत के पास अच्छा मौका था वर्ल्ड कप में मिली दो हार का बदला लेने का लेकिन इस बार भी टीम इंडिया असफल साबित हुई। भारत जब हार के करीब खड़ा था तब दर्शको ने नाराजगी जताते हुए बोतल फेंकने लगे जिसके बाद दोबारा मैच शुरू न किया जा सका और श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया। 

5: 1999 विश्व कप- इस से पहले के वर्ल्ड कप में भारत कभी भी श्रीलंका से जीत नहीं पाया था। पुराने रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका था भारत के पास। और टीम ने वही किया,पहले बल्लेबाजी के बाद भारत ने 373 का विशाल स्कोर खड़ा कर के पहले ही लंका को दबाव में ला दिया और उसके बाद श्रीलंका को मात्र 216 रनो पे समेट कर 157 रनो से मैच अपने नाम कर लिया।

6: 2003 विश्व कप- 2003 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम अच्छा खेल रही थी और मुकाबला था श्रीलंका से। इस बार भी इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन के 97 रनो के पारी के मदद से 292 रन बना डाले। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने घातक गेंदबाजी से श्रीलंका को मात्र 109 रनो पर समेट कर 183 रनो की बड़ी जीत दर्ज की।

7: 2007 विश्व कप- ये वही साल था जब बांग्लादेश से हार कर भारत विश्व कप से बाहर हो गया था। उसी वर्ल्ड कप में एक मैच श्रीलंका से भी भारत का हुआ था। जहा टीम इंडिया श्रीलंका से भी हार गई थी। उस मैच में लंका ने भारत को 69 रनो से हराया था।

8: 2011 विश्व कप- इस बार भारत और श्रीलंका दोनों ही टीम वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में पहुंची थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका ने भारत के सामने 274 रन बना डाले लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने गौतम गंभीर और धोनी के पारी के बदौलत फाइनल मैच को छह विकेट से जीत कर इतिहास रच दिया। ये भारत की सबसे बेहतरीन जीत थी श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में।

9: 2019 विश्व कप- जब 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था तब वहा भी भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया था। 

India vs Srilanka head to head : सबसे ज्यादा रन और विकेट

  • भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों में से किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं एक दूसरे के खिलाफ और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 
  • भारत के तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाए हैं।
  • श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अरविंदा डी सिल्वा 130 रन हैं। 
  • विकेट लेने में भारत के तरफ से जवागल श्रीनाथ हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार आठ विकेट चटकाए हैं।
  • गेंदबाजी में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किया है।

India vs Srilanka head to head

अगर आपको बहुत ही साधारण तरीके से समझना है की कब मैच हुआ और कौन किसको हराने में सफल रहा तो निचे दिए हुए टेबल को आप ध्यान से देख सकते हैं।

India vs Srilanka head to head

जगह

तारीख

विजेता टीम

जीत का अंतर

मैनचेस्टर

16 जून 1979

श्रीलंका

47 रन

मकाय

28 फरवरी 1992

मैच रद्द

दिल्ली

02 मार्च 1996

श्रीलंका

6 विकेट

कोलकाता

13 मार्च 1996

श्रीलंक

टांटन

26 मई 1999

भारत

157 रन

जोहानसबर्ग

10 मार्च 2003

भारत

183 रन

पोर्ट ऑफ स्पेन

23 मार्च 2007

श्रीलंका

69 रन

मुंबई

02 अप्रैल 2011

भारत

6 विकेट

लीड इंग्लैंड

06 जुलाई 2019

भारत

7 विकेट

India vs Srilanka head to head वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड कैसा रहा। इसके बारे में आप इस लेख को पढ़ कर जान चुके होंगे। अगर लगता है की आप इसके आलावा भी कुछ जानना चाहते है तो आपके लिए Yolo247 (योलो247) सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है।




प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *