आईपीएल पर्पल कैप में इन भारतीयों का रहा है जलवा

आईपीएल पर्पल कैप (IPL Purple Cap) : आईपीएल अगर बल्लेबाजों का है तो गेंदबाजों का भी उतना ही है। योगदान जीतना बल्लेबाजों का होता है उतना ही गेंदबाजों का भी होता है। आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप जीता है। पर्पल कैप उसी गेंदबाज को दिया जाता है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेता है। तो आइये उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जिनके नाम पर्पल कैप रहा है।

आईपीएल पर्पल कैप | भारतीय गेंदबाज

1:- 2008 में पहली बार आईपीएल खेला गया था,उस समय पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। लेकिन जब आईपीएल का दूसरा सीजन 2009 में खेला जा रहा था तब भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाया था। उस समय आरपी डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट झटके थे। आरपी सिंह भारत के पहले गेंदबाज थे जिन्होंने पर्पल कैप जीता था।

2:- 2010 का आईपीएल फिर से एक बार भारत के गेंदबाज के नाम रहा। उस समय डेक्कन चार्जर्स के तरफ से खेल रहे प्रज्ञान ओझा ने अपने फिरकी से सबको चौका कर रखा था। उस समय ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके थे। डेक्कन चार्जर्स के लिए प्रज्ञान ओझा का योगदान बहुत ज्यादा रहा है और वो दूसरे भारतीय गेंदबाज है जिन्हे आईपीएल में पर्पल कैप से नवाजा गया है।

3:- समय था 2014 के आईपीएल का,जब भारत के और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले मोहित शर्मा ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करके रखा था। उस समय मोहित एक अलग ही रंग में दिखे थे जिसके बाद उनको सीधे टीम इंडिया से भी कॉल आया। मोहित ने उस आईपीएल में 13 मैच खेलकर 23 विकेट चटकाए थे। और वो भारत के तरफ से तीसरे गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप अपने नाम किया।

4:- 2016 और 2017 दोनों ही भारत के स्टार गेंदबाज और स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा। भुवनेश्वर ने लगातार दो साल पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया रखा। साल 2016 में भुवनेश्वर ने खेले गए 17 मैचों में 23 विकेट झटके थे तो वही उसके अगले साल ही यानी 2017 में शानदार 14 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किया। इस तरह से वो एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार दो साल पर्पल कैप अपने नाम किया है।

5:- 2021 का समय था भारत के हर्षल पटेल का, जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको चौका कर रख दिया। हर्षल ने किसी गेंदबाज को अपने आस पास भी भटकने नहीं दिया और मात्र 15 मैचों में 32 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ये किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट था। उस समय हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेल रहे थे।

6:- 2022 के आईपीएल में भी भारत के गेंदबाज का ही दबदबा कायम रहा और राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने क्या शानदार गेंदबाजी की। चहल ने 2022 के आईपीएल में 17 मैच खेले और 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वो पूरा टूर्नामेंट इसी गेंदबाज के नाम रहा जिसका नतीजा रहा की राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया।

7:- 2023 का आईपीएल भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया हो लेकिन अपने गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। इस गेंदबाज ने धारधार गेंदबाजी का नजारा पेस करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले। मोहम्मद शमी ने कुल 17 मैच खेले और 28 विकेट अपने नाम करके रिकॉर्ड बना दिया।

आईपीएल पर्पल कैप | अहम जानकारी

  1. किसी एक आईपीएल संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के तरफ से हर्षल पटेल के नाम है।
  2. हर्षल पटेल ने साल 2021 में मात्र 15 मैचों में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे।
  3. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है। उन्होंने वर्ष 2016 और 2017 में लगातार दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया।

आईपीएल पर्पल कैप पर आखरी विचार

आईपीएल पर्पल कैप (IPL Purple Cap) भारत के तरफ से किन-किन गेंदबाजों ने अपने नाम किया है। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी गई है। अगर आप इसके आलावा और किसी भी खेल के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स आपको उस जानकारी में मदद करेगा।

आईपीएल पर्पल कैप (IPL Purple Cap) FAQs :

1:- भारत का वो कौन सा गेंदबाज है जो दो बार आईपीएल का पर्पल कैप जीत चुका है ?

भारत के भुवनेश्वर कुमार के पास दो बार पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2016 और 2017 में उन्होंने पर्पल कैप का ख़िताब अपने नाम किया था।


हर्षल पटेल ने एक आईपीएल सीजन में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !