IPL 2023 GT: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का  पूरा कार्यक्रम

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujrat Titans) : गुजरात टाइटंस 2022 में अपना पहला आईपीएल संस्करण खेलने उतरी थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने पहले ही साल में टूर्नामेंट पर कब्ज़ा जमा लिया था। इस टीम ने लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया।

 इस साल भी गुजरात की टीम जलवा दिखाने के लिए बेताब है। गुजरात ने इस बार मिनी ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ियों को अपने टीम से जोड़ा है जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से इस टीम के खिलाड़ियों और इस टीम के कार्यक्रम की पूरी जानकारी लेते हैं। 

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) : गुजरात के महत्वपूर्ण खिलाड़ी 

आपको बता दे कि गुजरात की टीम नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। जिसमे से की दो खिलाड़ी ट्रेड के जरिए केकेआर टीम में शामिल हुए थे। उसके बाद इस टीम के पास कुल 19.25 करोड़ रुपये बचे हुए थे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए। इतने पैसे होने के बाद भी इस टीम ने तब सबको चौका दिया जब गुजरात ने नीलामी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन के लिए 2 करोड़ रूपये खर्च कर डाले। ये चौकाने वाला फैसला इस लिए माना जा रहा क्योकि विलियम्सन का ज्यादा फोकस टेस्ट क्रिकेट के लिए रहता है। 

नीलामी में हार्दिक की टीम ने युवा शिवम मावी के लिए 6 करोड़ रूपये खर्च किये तो वही जोशुआ लिटिल के लिए 4.40 करोड़ रुपये। इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के बाद गुजरात टाइटंस इस सीजन और भी खतरनाक नजर आ रही है। ये टीम पिछले साल भी एक अलग अंदाज में खेली थी और सबको उम्मीद है की इस साल भी बेहतरीन करेगी। 

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) ने खिलाड़ियों पे इतने पैसे लुटाए

प्राइस

खिलाड़ी

दो करोड़ रुपये

केन विलियम्सन

50 लाख रुपये

ओडियन स्मिथ

1.20 करोड़ रुपये

श्रीकर भरत

छह करोड़ रुपये

शिवम मावी

20 लाख रुपये

उर्विल पटेल

4.40 करोड़ रुपये

जोशुआ लिटिल

50 लाख रुपये

मोहित शर्मा

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) का पूरा टाइम टेबल

तारीख

मैच

जगह

समय

31 मार्च

GT vs CSK

अहमदाबाद

7:30 PM

4 अप्रैल

DC vs GT

दिल्ली

7:30 PM

9 अप्रैल

GT vs KKR

अहमदाबाद

3:30 PM

13 अप्रैल

PBKS vs GT

मोहाली

7:30 PM

16 अप्रैल

GT vs RR

अहमदाबाद

7:30 PM

22 अप्रैल

LSG vs GT

लखनऊ

3:30 PM

25 अप्रैल

GT vs MI

अहमदाबाद

7:30 PM

29 अप्रैल

KKR vs GT

कोलकाता

3:30 PM

2 मई

GT vs DC

अहमदाबाद

7:30 PM

5 मई

RR vs GT

जयपुर

7:30 PM

7 मई

GT vs LSG

अहमदाबाद

3:30 PM

12 मई

MI vs GT

मुंबई

7:30 PM

15 मई

GT vs SRH

अहमदाबाद

7:30 PM

21 मई

RCB vs GT

बेंगलुर

7:30 PM

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) के रिटेन खिलाड़ी 

हार्दिक पांड्या (कप्तान),डेविड मिलर,ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल,राहुल तेवतिया,मोहम्मद शमी,अभिनव मनोहर,मैथ्यू वेड,राशिद खान,साई सुदर्शन,विजय शंकर,  अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर और नूर अहमद।

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) : गुजरात टाइटंस की टीम के कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर दे दिया गया है। अगर आप ऐसी ही आईपीएल से जुड़ी और भी खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको Yolo247 की वेबसाइट देखनी होगी। क्योकि वहां पर आपको हर खेल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। आप उस वेबसाइट पर जाकर उसके ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यही नहीं अगर आपकी रूचि सट्टा में है तो फिर आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है बल्कि Yolo247 आपको सट्टा खेलने में मदद करेगा। यहाँ आप सट्टा खेल कर कम पैसो में ज्यादा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की उठाइये अपना फ़ोन और शुरू हो जाइये। 
आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस (Ipl 2023 Gujarat Titans) FAQs :

1) राजस्थान रॉयल्स के आलावा कौन सी टीम अपने पहले ही संस्करण में विजेता बनने में कामयाब हुई है ?

राजस्थान के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही संस्करण में कप पे कब्ज़ा जमाया है। 

2) मिनी ऑक्शन में गुजरात ने किसपे सबसे ज्यादा रुपया लगाया। 

शिवम मावी को सबसे ज्यादा 6 करोड़ रूपये में गुजरात ने ख़रीदा था। 

3) गुजरात ने आईपीएल 2022 के फाइनल में किस टीम को हराया था ?

गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *