आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (IPL highest strike rate) : आईपीएल दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग है। यहाँ हर बल्लेबाज चाहता है कि वो जिस टीम के लिए खेले उसके लिए रन बनाये है। लेकिन ज्यादातर आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। लेकिन अगर सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो सर्वश्रेष्ठ पांच में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं मिलेगा। लेकिन आज हम भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ही बात करने वाले हैं,जिनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में शानदार रहा है।

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट | भारतीय बल्लेबाज

1: वीरेंदर सहवाग- पहला नाम ही  भारत के धाकड़ बल्लेबाज सहवाग का आता है। सहवाग जब भारत के लिए खेला करते थे तब भी उनकी पहचान तेज रन बनाने के लिए होती थी। आईपीएल में भी उनका यही फॉर्म जारी रहा और वो भारत के तरफ से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल के मैचों में 155.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।

2: यशसवी जायसवाल- भारत के सबसे युवा बल्लेबाज और कम समय में अपने बल्लेबाजी के दम पर नाम बनाने वाले यशसवी जायसवाल भी इस  लिस्ट में कई भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ कर दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के तरफ से आईपीएल खेलने वाले यशसवी ने आईपीएल में 148.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

3: ऋषभ पंत- भारत का एक और युवा बल्लेबाज जिसने टेस्ट हो या टी-20 हर फॉर्मेट में एक सामान खेला है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का। पंत भी आईपीएल में अपने बेहतरीन स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं। वो जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तब टीम को उम्मीद होती है की वो तेज रन बना कर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाएंगे। ऋषभ ने आईपीएल में 147.96 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

4: हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर में से एक और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी स्ट्राइक रेट आईपीएल में अच्छा रहा है। जब भी बल्लेबाजी में तेजतर्रार पारी की जरूरत पड़ी है तब उन्होंने आगे आकर रन बनाए हैं। पांड्या अपने बेहतरीन गेंदबाजी के आलावा फटाफट रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। तभी तो उनका आईपीएल में 145.86 का स्ट्राइक रेट है।

5: पृथ्वी शॉ- भारत के एक और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी अपने शॉट्स अपने पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आते हैं। उनके बल्ले की रफ़्तार तेज ही रहता है। वो शॉट्स खेलना नहीं भूलते। उन्होंने दिल्ली के तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 145.78 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट | सन्यास ले चुके बल्लेबाज

  • अब यहाँ हम बात करेंगे उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में शानदार रहा है लेकिन अब वो सन्यास ले चुके हैं।
  • इसमें भी पहला नाम वीरेंदर सहवाग का है जिन्होंने 155.44 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में रन बटोरे हैं।
  • वही दूसरा नाम आता है युसूफ पठान का,जिन्होंने आईपीएल में कई शानदार पारी खेली है। उनका स्ट्राइक रेट 142.97 का रहा है।
  • तीसरा नाम ऐसा है जिसपे विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योकि वो ज्यादातर अपने गेंदबाजी के लिए ही जाने जाते रहे हैं। बात हो रही है हरभजन सिंह की जिन्होंने आईपीएल में 137.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

खिलाड़ी

मैच

इनिंग

रन

स्ट्राइक रेट

वीरेंदर सहवाग

104

104

2728

155.44

यशसवी जायसवाल

37

37

1172

148.73

ऋषभ पंत

98

97

2838

147.96

हार्दिक पांड्या

123

115

2309

145.86

पृथ्वी शॉ

71

71

1694

145.78


आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (IPL highest strike rate) में कौन से भारतीय बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ रहे हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। अगर आप किसी भी आईपीएल के रिकार्ड्स के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के लेख के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। यहाँ आपको हर गेम के बारे में जानकारी मिल जाएगा।





प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *