आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap List) : हर साल आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हर साल कई नय खिलाड़ी देकर जाता है। हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है तो वही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं की कौन से खिलाड़ी ने किस सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया है।
आईपीएल ऑरेंज कैप पूरी लिस्ट
1:- सबसे पहली बार आईपीएल 2008 में खेला गया था जब ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलने वाले शॉन मार्श ने उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 139.68 का रहा था। शॉन मार्श आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज रहे जिन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था।
2:- 2009 में दूसरी बार आईपीएल का आयोजन हो रहा था और दूसरे सीजन में भी ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज का बोलबाला देखने को मिला था। धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए दूसरे सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। हेडन उस समय के एक ऐसे बल्लेबाज थे जिनके सामने गेंद डालने से गेंदबाज डरते थे। उस समय इस खिलाड़ी ने 52 के औसत और 144.81 के स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे।
3:- क्रिकेट हो और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जिक्र ना हो,ऐसा बहुत कम होता है। 2010 में तीसरी बार आईपीएल का आयोजन हो रहा था। मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने शानदार 618 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 47.53 और स्ट्राइक रेट 132.6 का रहा।
4:- समय था चौथे आईपीएल संस्करण का,जो 2011 में भारत के विश्व विजेता बनने के बाद खेला जा रहा था। उस समय वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला खूब चला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्सा था और 67.55 के औसत और 183.13 के स्ट्राइक रेट से शानदार 608 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था।
2012 में पांचवी बार आईपीएल खेला जा रहा था और उसके पिछले सीजन में ही वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑरेंज कैप का ख़िताब जीता था। और शायद किसी को अंदाजा भी नहीं था की यही खिलाड़ी अगले साल भी इस ख़िताब को अपने नाम करेगा। 2012 में भी इस बल्लेबाज का बल्ला खूब चला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए गेल ने 160.74 के स्ट्राइक रेट और 61.08 के औसत से शानदार 733 रन बना कर एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया था।
5:- अब बारी थी आईपीएल सीजन 2013 की,जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज और मिस्टर क्रिकेट कहे जाने वाले माइकल हसी का बल्ला गर्जा। हसी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके थे। और 2013 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन के उबरे। इस खिलाड़ी ने उस सीजन में सबसे ज्यादा 733 रन बनाए थे। उस समय उनका औसत 52.35 का रहा और 129.5 का स्ट्राइक रहा था।
6:- बारी थी 2014 के आईपीएल की,और इस बार चमके भारत के शानदार बल्लेबाज और उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा। उथप्पा का बल्ला उस सीजन खूब चला और उन्होंने उस सीजन सबसे ज्यादा 660 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44 और स्ट्राइक रेट 137.78 का रहा।
7:- वैसे तो 2015 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम रहा। लेकिन आपको बता दे की इस बल्लेबाज ने आईपीएल के तीन सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम किया है। पहली बार 2015 में वार्नर ने 562 रन बनाया था। दूसरी बार 2017 में 641 रन बनाकर ऑरेंज कप जीता। और आखरी बार यानी तीसरी बार 2019 में 692 रन बनाने में कामयाब रहे। वार्नर ने तीनो बार हैदराबाद की टीम से खेलते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया है।
8:- समय था 2016 का और विराट कोहली उस सीजन प्रचंड फॉर्म में थे। तभी तो इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। कोहली आरसीबी के तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से शानदार 973 रन बना दिए। जो आज तक एक सीजन में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं बना पाया।
9:- 2018 केन विलियमसन के नाम रहा। उस सीजन में वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे और उन्होंने 58.27 की औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से शानदार 735 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की।
10:- 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 55.83 के औसत के साथ-साथ 129.34 के स्ट्राइक रेट से शानदार 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल साबित हुए।
11:- 2021 युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाम रहा। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45.35 औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाने में सफल साबित हुए।
12:- 2022 पूरा का पूरा जोस बटलर के नाम रहा जिन्होंने 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से शानदार 863 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे थे।
13:- 2023 में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजी के अंदाज को पूरा विश्व ने सराहा। इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 890 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 59.33 का और स्ट्राइक रेट 157.80 का रहा।
आईपीएल ऑरेंज कैप पूरी लिस्ट | जानकारी
- डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम करने में साफा साबित हुए हैं।
- वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप का ख़िताब जीता है।
- विराट कोहली ने सबसे ज्यादा आईपीएल के सीजन में 973 रन बनाए हैं।
आईपीएल ऑरेंज कैप पूरी लिस्ट पर अंतिम विचार
संभवतः आपको आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap List) की पूरी जानकारी इस लिस्ट के माध्यम से मिल चुकी होगी। अगर इसके आलावा आईपीएल से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। जहा आपको इसके आलावा भी कई अन्य खेलो के बारे में जानने को मिलेगा।
आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट (IPL Orange Cap List) FAQs :
1:- आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाया है ?
आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है। उन्होंने 2016 के आईपीएल में 973 रन बनाए थे।
2:- किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप का ख़िताब सबसे ज्यादा अपने नाम किया है ?
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कप का ख़िताब अपने नाम किया है