एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी,जिनपे होंगी सबकी नजरें

एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी (Key Indian players in Asia Cup 2023) : एशिया कप शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट का पहला मैच भी खेला जा चुका है। अब समय है भारतीय टीम के पहले मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उधर पाकिस्तान ने नेपाल को उद्घाटन मैच में बड़े अंतर से हरा के अपने इरादे जगजाहिर कर दिया है।

लेकिन ऐसा नही है की भारतीय टीम कमजोर है। भारत के पांच ऐसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं,जिसमे से अगर एक भी चल गया तो तो विरोधियों की खैर नहीं। आज हम उन्ही पांच के बारे में बात करने जा रहे हैं। तो आइये बिना देर किये उन पांच नाम को आपके सामने रखते हैं।

एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी | वो पंच नाम

भारतीय टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी टीम के खिलाफ अगर चल गए तो उन्हें रोकना आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि वो पांच सर्वश्रेष्ठ नाम कौन-कौन से हैं।

1: विराट कोहली : विराट जैसा नाम है वैसा ही उनका रिकॉर्ड भी हैं। एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ी 183 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज वो विराट कोहली ही थे। उन्होंने अपनी पारी पाकिस्तान के खिलाफ रन का पीछा करते हुए खेला था। एशिया कप में विराट कोहली का बल्ला अगर चल गया तो भारत की बल्ले-बल्ले होने वाला है। 

2: जसप्रीत बुमराह : बल्लेबाजी में जहा विराट कोहली का दबदबा रहने वाला है। तो वही गेंदबाजी में करीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले बुमराह का दबदबा रहने वाला है। बुमराह को आयरलैंड के सीरीज में कप्तान भी बनाया गया था। उनकी वापसी शानदार रही और उन्होंने विकेट भी चटकाए। 

3: रविंद्र जाडेजा : सर जाडेजा के नाम से लोकप्रिय भारतीय आलराउंडर से एशिया कप में काफी उम्मीदें रहने वाली है। क्योकि सर जाडेजा का जब बल्ला और फिरकी चलती है तो अच्छी-अच्छी टीमों की हालत पतली हो जाती है। इस लिए जाडेजा से भारत के एक सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर में भी गिने जाते हैं। इस समय जब श्रीलंका के पिचों पे बॉल घूमेगी तब जाडेजा को और भी ज्यादा मदद मिलेगा। जिससे फायदा टीम इंडिया को होगा।

4: शुभमन गिल : नय भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पे इस टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने का दबाव रहने वाला है क्योकि पिछले सीरीज में वो रन बनाने के लिए जूझ रहे थे और जल्दी ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा भी करने वाली है। लेकिन शुभमन गिल वो बल्लेबाज हैं जो अपने आप को बड़े मैचों में साबित करने से पीछे नहीं हटते।

5: हार्दिक पांड्या : रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में टी-20 की कप्तानी सँभालने वाले पांड्या अपने तेज पारी के लिए जाने जाते है वो मिडिल में आके विकेट भी निकालते हैं। इस एशिया कप में अगर वो अपनी गेंदों से विकेट निकालते हैं तो ये चौकाने वाला नहीं होगा क्योकि आज कल नई गेंद से भी वो कमाल की गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी में दो आलराउंडर

  • रविंद्र जाडेजा और हार्दिक पांड्या दो ऐसे आलराउंडर हैं,जिनका प्लेइंग 11 में खेलना तय माना जा रहा है। 
  • हार्दिक जहा मीडियम पेसर हैं तो वही जाडेजा अपने स्पिन के लिए जाने जाते हैं।
  • अगर दोनों की जोड़ी चल जाती है तो वाकई में किसी को रोकना मुश्किल होने वाला है।

एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी | खिलाड़ियों के आंकड़े

यहाँ हम उन पांचो खिलाड़ियों के आंकड़ों के बारे में जिक्र करने वाले है। जिनके नाम ये एशिया कप रहने वाला है। ये सारे आंकड़े वनडे क्रिकेट के होंगे क्योकि एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होना तय हुआ है।

विराट कोहली


खिलाड़ी


टीम


मैच


इनिंग


रन


विकेट/इनिंग


50/100


विराट कोहली


भारत


275


265


12898


04/48


65/46

जसप्रीत बुमराह


खिलाड़ी


टीम


मैच


इनिंग


विकेट


बेस्ट


जसप्रीत बुमराह


भारत


72


72


121


6/19

रविंद्र जाडेजा


खिलाड़ी


टीम


मैच


इनिंग


रन


विकेट/इनिंग


50/100


रविंद्र जाडेजा


भारत


177


121


2560


194/171


13/00

शुभमन गिल


खिलाड़ी


टीम


मैच


इनिंग


रन


50/100


बेस्ट


शुभमन गिल


भारत


27


27


1437


6/04


208

हार्दिक पांड्या


खिलाड़ी


टीम


मैच


इनिंग


रन


विकेट/इनिंग


50/100


हार्दिक पांड्या


भारत


77


58


1666


72/73


10/00

ये वो पांच खिलाड़ियों के आंकड़े हैं जो एशिया कप 2023 में प्रमुख भारतीय खिलाड़ी (Key Indian players in Asia Cup 2023) साबित हो सकते हैं। अगर आपको एशिया कप को लेकर या कुछ दिन बाद शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से कोई भी जानकारी ले सकते हैं। आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से हर वो जानकारी मिलेगी जो आपके लिए जरूरी हो सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *