KKR VS GT Prediction : क्या केकेआर रोक पाएगा गुजरात का विजयरथ ?

KKR VS GT Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक मुकाबले में जब कोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे तो रोमांच की कोई कमी नहीं होगी। एक तरफ सीजन का शानदार आगाज करने वाली गुजरात होगी तो दूसरी तरफ किंग खान की केकेआर। जिसका सीजन का शुरुआत कुछ खास नहीं रहा है।

ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 अप्रैल को 3:30 PM खेला जाएगा।ये मुकाबला केकेआर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला क्योकि इस टीम के कप्तान अपने चोट के वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। उनके जगह पर कप्तानी युवा नितीश राणा को सौपी गई है। 

KKR VS GT Prediction : केकेआर के लिए आसान नहीं गुजरात की चुनौती 

कोलकत्ता नाइट राइडर्स जब मैदान पे उतरेगी तो किसी भी हाल में मैच को अपने पक्ष में करना चाहेगी क्योकि वो पहले ही मात खा चुकी है। लेकिन उसके लिए आसान नहीं होगा मैच क्योकि सामने हार्दिक पांड्या की मजबूत गुजरात टाइटंस होगी। जो इस सीजन का आगाज सबसे शानदार किया है। तो वही केकेआर की बात की जाए तो अभी श्रेयस अय्यर के बाद शाकिब अल हसन ने अपने को टूर्नामेंट से अलग किया है।

किसी निजी कारण के वजह से,तो देखना ये होगा कि केकेआर गुजरात के सामने कैसी चुनौती पेस करती है। अगर केकेआर को मैच जीतना है तो गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योकि गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है इस टूर्नामेंट में। 

KKR VS GT Prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

93

2206

आंद्रे रसेल

100

2070

वेंकटेश अय्यर

24

589

KKR VS GT Prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

सुनील नरेन

150

155

उमेश यादव

135

136

टीम साउथी

54

47

KKR VS GT Prediction : गुजरात का सीजन का शानदार शुरुआत 

गुजरात टाइटंस साल 2022 आईपीएल सीजन की चैंपियन है और इस सीजन का आगाज भी इस टीम ने चैंपियन की तरह किया है। बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो वही गेंदबाज विकेट ले रहे हैं। इस से समझा जा सकता है कि केकेआर के सामने कितनी बड़ी चुनौती साबित होने वाली है गुजरात टाइटंस की टीम। टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने सबको अपने बल्लेबाजी से प्रभावित किया है तो राशिद खान विकेट लेने से पीछे नहीं हट रहे। अब देखना ये होगा की ये मैच किसके नाम रहता है।

KKR VS GT Prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

76

1977

ऋद्धिमान साहा

146

2466

हार्दिक पांड्या

109

1976

KKR VS GT Prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

94

117

मोहम्मद शमी

95

104

हार्दिक पांड्या

109

50

अंत में देखा जाए तो पलड़ा कही ना कही गुजरात टाइटंस का भारी लगता है क्योकि दोनों के बीच में पिछले साल एक मुकाबला खेला गया था जिसमे जीत गुजरात टाइटंस को मिला था और इस साल भी टाइटंस अच्छा कर रही है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

KKR VS GT Prediction FAQs : 

1: गुजरात टाइटंस का कौन से युवा खिलाड़ी ने प्रभावित किया है ?

साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के तरफ से सबको प्रभावित किया है।

2: गुजरात और केकेआर के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है?

दोनों टीमों के बीच पिछले साल एक मुकाबला खेला गया था जिसमे गुजरात ने केकेआर को हरा दिया था।

3: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के पहले दो मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते ?

टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत चेन्नई को तो दूसरे में दिल्ली को हराया। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *