KKR VS PBKS Prediction: सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी केकेआर और पंजाब

KKR VS PBKS Prediction: आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगे। एक तरफ केकेआर जहा मैच जीत कर टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त करना चाहेगी। देखा जाए तो इस मैच में पूरा का पूरा दबाव केकेआर पे रहने वाला है।

क्योकि इसी सीजन में एक बार और दोनों टीम आपस में टकरा चुकी हैं जिसमे पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया था। अब इस मैच में केकेआर बदले के इरादे से उतरेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि ये मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैदान ईडन गार्डन  स्टेडियम में होने वाला है। ये मैच शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा।

KKR VS PBKS prediction : केकेआर पूरी तरह से दबाव में

सीजन का शानदार आगाज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अब पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है। केकेआर के लिए समय ऐसा आ चुका है कि एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। इस लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ उसे मैच में अच्छा करना होगा ताकि वो इस टूर्नामेंट में बने रहे। टीम की सबसे कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी है जो अच्छा नहीं कर पाई है। अगर वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो किसी भी गेंदबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं। 

टीम के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं। रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है और लगातार रन बना रहे हैं। अब कप्तान को चाहिए की उनको बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेजा जाए ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा गेंद मिले खेलने को। तो आइये टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर नजर दौड़ाते हैं।

KKR VS PBKS prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

101

2456

जेसन रॉय

17

509

वेंकटेश अय्यर

32

855

KKR VS PBKS prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

वरुण चक्रवर्ती

52

56

सुयश शर्मा

07

09

उमेश यादव

141

136

KKR VS PBKS prediction : जीत कर मजबूत होना चाहेगी पंजाब किंग्स

पंजाब किसी भी हाल पे ये मैच जीत कर अपने आप को और भी मजबूत करना चाहेगी। क्योकि टीम के पास आसान सा मौका है सीधे सातवे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का। जिसे किसी भी हाल में टीम भुनाना चाहेगी इस मौके को। किंग्स की बल्लेबाजी अच्छी तो हो रही है लेकिन गेंदबाजो ने लगातार निराश किया हुआ है। अर्शदीप सिंह विकेट तो निकाल रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए है।

 जिसके कारण नुकसान टीम को हुआ है। सबसे महंगे सैम करन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हां कप्तान धवन के आने के बाद से टीम जरूर मजबूत हुई है। तो आइये टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर नजर दौड़ाते हैं।

KKR VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

213

6536

भानुका राजपक्षे

12

277

जितेश शर्मा

22

473

KKR VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

67

104

अर्शदीप सिंह

47

56

राहुल चाहर

65

60

अंत में अगर बात किया जाए आंकड़ों के  हिसाब से तो निश्चित ही केकेआर की टीम भारी पड़ती नजर आ रही है लेकिन हमें ये कतई नहीं भूलना चाहिए की इस सीजन में केकेआर से अच्छा प्रदर्शन रहा है पंजाब किंग्स का। बल्कि इस सीजन में जब दोनों टीम आपस में टकराई थी तब भी पंजाब किंग्स ने केकेआर को हरा दिया था। 

अब देखना ये होगा कि क्या कोलकाता पिछली हार का बदला ले पाएगी। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

KKR VS PBKS prediction FAQs:

1: पंजाब किंग्स के तरफ से अभी तक इस सीजन में किस  गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

पंजाब किंग्स के तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किया है।

2: केकेआर के तरफ से अभी तक इस सीजन में किस  गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

केकेआर के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 14 विकेट अपने नाम  किया है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *