LSG VS GT prediction : आईपीएल सीजन 2022 में दो नई टीमों को शामिल किया गया था जिसमे लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है। दोनों का पिछले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन रहा था और इस सीजन में भी दोनों का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है।
अब जब दोनों का सामना फिर से एक बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा तो मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद होगी। दोनों ही टीमें आईपीएल टेबल में शीर्ष चार में शामिल है। मुकाबला गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
LSG VS GT prediction : लखनऊ अपने घायल खिलाड़ियों को लेकर चिंतित
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान चोटिल हो गए हैं,जो टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योकि राहुल अपने टीम के लिए इस सीजन में रन बना रहे थे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में वो बॉउंड्री बचाने के चक्कर में घायल हो गए,जिसके बाद वो फिल्ड में नहीं दिखे थे।
बल्कि बल्लेबाजी करने भी वो एकदम लास्ट में उतरे थे जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी चोट काफी गंभीर है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो मैच खेला गया उसमे वो प्लेइंग 11 में नहीं थे और कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे थे। टीम के एक अन्य खिलाड़ी जयदेव उनादकट भी चोट के वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
निश्चित ही लखनऊ के टीम के लिए ये बड़ा मुसीबत बन सकता है। अब देखना ये होगा की गुजरात के खिलाफ टीम बिना इन खिलाड़ियों के कैसा प्रदर्शन करती है। तो आइये लखनऊ के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
LSG VS GT prediction : लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
मार्कस स्टोइनिस |
77 |
1305 |
निकोलस पूरन |
54 |
1083 |
काइल मेयर्स |
07 |
243 |
LSG VS GT prediction : लखनऊ के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
विकेट |
क्रुणाल पांड्या |
108 |
67 |
नवीन उल हक़ |
05 |
07 |
रवि बिश्नोई |
44 |
45 |
LSG VS GT prediction : गुजरात को उसको घर में हरा पाना आसान नहीं
गुजरात टाइटंस एक अच्छी टीम है जिसका प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है। टीम ने पिछले सीजन में आईपीएल ट्रॉफी पे कब्ज़ा भी जमाया था। अभी तक जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया है वो वाकई में अच्छा रहा है क्योकि बाकी टीमों की तरह इस टीम में बड़े नाम नहीं है।
अगर हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर को छोड़ दिया जाए तो इस टीम के पास कोई बड़ा बल्लेबाज नहीं हैं। वही गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी के आलावा कोई बड़ा नाम नहीं। अगर लखनऊ को हराना है तो टीम के गेंदबाजों को उन्हें कम स्कोर पे रोकना होगा। तो आइये गुजरात के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
LSG VS GT prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी |
आईपीएल मैच |
रन |
शुभमन गिल |
83 |
2239 |
डेविड मिलर |
113 |
2635 |
हार्दिक पांड्या |
115 |
2176 |
LSG VS GT prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी | आईपीएल मैच | विकेट |
राशिद खान | 101 | 127 |
मोहम्मद शमी | 102 | 116 |
हार्दिक पांड्या | 115 | 52 |
अगर आप सोच रहे हैं कि दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है इस मैच में तो निश्चित ही गुजरात का पलड़ा भारी है क्योकि दोनों के बीच अभी तक 3 मैच खेले गए हैं और तीनो ही मैच गुजरात के नाम रहा है। ऊपर से ये मैच उसके घरेलू मैदान पर खेला जाएगा।
अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
LSG VS GT prediction FAQs :
1: गुजरात के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?
गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 9 मैचों मे 17 विकेट लिए हैं।
2: लखनऊ के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?
लखनऊ के तरफ से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 10 मैचो में 311 रन बनाए हैं।