LSG vs KKR हेड टू हेड : लखनऊ और केकेआर में किसका पलड़ा भारी?

LSG vs KKR हेड टू हेड (LSG vs KKR Head to Head) : लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की दो ऐसी टीम मानी जाती है जो विपक्षी टीम पर कभी भी पलटवार करने के लिए जानी जाती है। इस बार मुकाबला दोनों के बीच इस लिए भी कड़ा होने वाला है क्योकि लखनऊ टीम के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर इस बार अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं।

गौतम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेंटर की जिम्मेदारी सौपी है और उन्ही के कप्तानी में केकेआर ने दो आईपीएल ट्रॉफी भी जीता है इस लिए गंभीर के लिए चुनौती भी रहने वाला है। लेकिन दोनों टीमों के हेड टू हेड का रिकॉर्ड देखा जाए तो आप पाएंगे की लखनऊ भारी पड़ी है। इसके बारे में और भी विस्तार से इस लेख  के माध्यम से जानते हैं।

LSG vs KKR हेड टू हेड : केकेआर पर लखनऊ रहा है भारी

1:- कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की हिस्सा जहा 2008 से हैं वही लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली बार 2022 में आईपीएल खेलने का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद भी लखनऊ का प्रदर्शन केकेआर के सामने शानदार रहा है।

2:- एलएसजी और केकेआर के बीच पहली बार 7 मई 2022 को मुकाबला खेला गया था,जब एकतरफा मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

3:- उसी सीजन में 18 मई को दोनों के बीच एक और मुकाबला खेला गया। उसमे एक समय लगा की केकेआर अपनी पिछली हार का बदला लेगी,लेकिन करीबी मुकाबले में लखनऊ ने उसे मात्र दो रनों से हरा कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

4:- 2023 में दोनों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया और भी पूरा रोमांचक मुकाबला,जिसमे केकेआर को मात्र एक रन से हार झेलना पड़ा था।

5:- अभी तक के आईपीएल में दोनों टीमें तीन बार आपस में टकराई हैं और तीनो ही बार केकेआर को लखनऊ से हार झेलना पड़ा है।

LSG vs KKR हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • लखनऊ सुपर जायंट्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सबसे कम स्कोर 176 का रहा है वही कोलकाता का लखनऊ के सामने 101 का रहा है।

LSG vs KKR हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

रिजल्ट नही

3

3

0

0

 

LSG vs KKR हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आप दोनों टीमों के आपस के रिकॉर्ड के बारे में पढ़ रहे थे कि कब-कब दोनों आपस में टकराई हैं और कौन सी टीम ने बाजी मारी है। लेकिन अब आप इन्ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे की वो कौन-कौन से गेंदबाज और बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक दूसरे के सामने शानदार प्रदर्शन किया है।

लखनऊ के बल्लेबाज कोलकाता के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

क्विंटन डी कॉक

3

218

1

1

140*

109.00

केएल राहुल

2

68

0

1

68*

68.00

निकोलस पूरन

1

58

0

1

58

58.00

दीपक हूडा

2

41

0

0

41

41.00

आयुष बदोनी

2

40

0

0

25

40.00

कोलकाता के बल्लेबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

रिंकू सिंह

3

113

0

1

67*

56.50

आंद्रे रसेल

3

57

0

0

45

19.00

श्रेयस अय्यर

2

56

0

1

50

28.00

नितीश राणा

3

52

0

0

42

17.33

जेसन रॉय

1

45

0

0

45

45.00

लखनऊ के गेंदबाज कोलकाता के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहसिन खान

3

4

3/20

रवि विश्नोई

3

4

2/23

अवेश खान

2

3

3/19

जेसन होल्डर

2

3

3/31

मार्कस स्टोइनिस

3

3

3/23

कोलकाता के गेंदबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सुनील नरेन

3

3

2/28

वैभव अरोड़ा

1

2

2/30

आंद्रे रसेल

3

2

2/22

शार्दुल ठाकुर

1

2

2/27

हर्षित राणा

2

1

1/21

LSG vs KKR हेड टू हेड : समापन विचार

संभवतः आपको LSG vs KKR हेड टू हेड के रिकॉर्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। इसके आलावा अगर आप किसी अन्य अपनी पसंदीदा टीम के बारे ने कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से वो जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आईपीएल से जुड़ी कोई भी जानकारी हो वो आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से प्राप्त होगा।
 

LSG vs KKR हेड टू हेड : (LSG vs KKR Head to Head) FAQs :-

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 का रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *