LSG vs PBKS हेड टू हेड : लखनऊ और पंजाब में किसका पलड़ा भारी?

LSG vs PBKS हेड टू हेड (LSG vs PBKS Head to Head) : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आईपीएल की उन टीमों में आती हैं। जिनके नाम एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। लखनऊ के आईपीएल में आए हुए तो अभी मात्र दो ही साल हुए हैं लेकिन पंजाब किंग्स 2008 से ही आईपीएल खेल रही है इसके बाद भी वो एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

लेकिन अगर दोनों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो मिला जुला रहा है। लेकिन इन आंकड़ों को और भी विस्तार से समझने के लिए आपको इस लेख के अंत तक बने रहना होगा क्योकि यहाँ इन दोनों टीमों के बारे में सब कुछ अच्छे से बताया और समझाया गया है।

LSG vs PBKS हेड टू हेड : दोनों का रहा है मिला जुला प्रदर्शन

1:- आईपीएल के इतिहास में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से 29 अप्रैल 2022 को हुआ था।

2:- 2022 में दोनों के बीच एक मात्र मुकाबला खेला गया और उस मैच में लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हरा दिया था।

3:- अगले सीजन 2023 में 15 अप्रैल को एक बार फिर दोनों आमने-सामने हुए और पंजाब ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए लखनऊ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया था।

4:- उसी साल फिर से दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया और इस बार लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।

5:- अभी तक दोनों के बीच कुल तीन मैच खेले गए हैं जिसमे दो मैच लखनऊ के नाम रहा है और एक पंजाब किंग्स के नाम।

LSG vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • लखनऊ सुपर जायंट्स का पंजाब किंग्स के खिलाफ 257 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 201 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स का पंजाब किंग्स के सामने सबसे कम स्कोर 159 का रहा है वही पंजाब का लखनऊ के सामने 133 का रहा है।

LSG vs PBKS हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत

पंजाब किंग्स की जीत

रिजल्ट नही

3

2

1

0

 

LSG vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्सऔर पंजाब किंग्स दो आईपीएल की बेहतरीन टीम होने के बाद भी आज तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं और जब दोनों का आमना-सामना हुआ है तब दोनों का रिकॉर्ड लगभग बराबर का रहा है। अब बारी है उन खिलाड़ियों के बारे में जानने का जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
 
लखनऊ के बल्लेबाज पंजाब के सामने
 

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

केएल राहुल

3

92

0

1

74

30.66

मार्कस स्टोइनिस

3

88

0

1

72

29.33

काइल मेयर

2

83

0

1

54

41.50

आयुष बदोनी

3

52

0

0

43

26.00

दीपक हुड्डा

3

47

0

0

34

23.50


पंजाब के बल्लेबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

सिकंदर रजा

2

93

0

1

57

46.50

अथर्व तायडे

2

66

0

1

66

33.00

लियाम लिविंगस्टोन

2

41

0

0

23

20.50

मैथ्यू शॉर्ट

1

34

0

0

34

34.00

जॉनी बैरस्टो

1

32

0

0

32

32.00


लखनऊ के गेंदबाज पंजाब के  सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रवि विश्नोई

3

5

2/18

यश ठाकुर

1

4

4/37

मोहसिन खान

1

3

3/24

नवीन-उल-हक

1

3

3/30

क्रुणाल पांड्या

3

3

2/11


पंजाब के गेंदबाज पंजाब के  सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कगिसो रबाडा

3

8

4/38

सैम करन

2

4

3/31

अर्शदीप सिंह

3

2

1/22

राहुल चाहर

3

2

2/30

हरप्रीत बरार

1

1

1/10

LSG vs PBKS हेड टू हेड : समापन विचार

संभवतः आपको LSG vs PBKS हेड टू हेड के बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल चुकी होगी। दूसरी टीमों के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।
 

LSG vs PBKS हेड टू हेड (LSG vs PBKS Head to Head) FAQs : 

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है।

 

पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 का रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *