Major League Cricket (MLC 2023) : मेजर लीग क्रिकेट जिसकी चर्चा कई दिनों से बना हुआ है और इसका इंतजार भी किया जा रहा है। अब समय आ गया है की क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार को विराम दिया जाय और मेजर लीग क्रिकेट के बारे में सारी जानकारी ली जाए। ये एक आगामी अमेरिकी टी-20 क्रिकेट लीग है जो की 13 जुलाई 2023 से अमेरिका में शुरू हो रहा है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज करने वाली है। वैसे अमेरिका में क्रिकेट ना के बराबर ही है लेकिन इस टूर्नामेंट में जितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं उन्हें पूरा विश्व जानता है और उनके लिए इस लीग को देखा जाएगा। इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे की कौन कौन सी टीमें हिस्सा ले रही है और किस खिलाड़ी को किस टीम से खेलना है।
Major League Cricket : फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की तदाद में बढ़ोतरी
- जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) की शुरुआत हुई थी तब किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी की ये इतना लोकप्रिय हो जाएगा की बाकी देश भी अपना अलग लीग शुरू करेंगे।
- आईपीएल के कुछ सालो बाद ही ऑस्ट्रेलिया,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी आईपीएल के तर्ज पे अपना लीग शुरू कर चुकी हैं।
- जब इतने सारे देश क्रिकेट में नाम कमा रहे है तो अमेरिका कैसे पीछे रह सकता था। उसने भी इस साल से मेजर लीग क्रिकेट की घोषणा कर दिया है।
- मेजर लीग क्रिकेट का ये पहला सीजन होगा जो 13 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक खेला जाएगा।
Major League Cricket : स्टार खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा
- ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच,मार्कस स्टोइनिस,मोइजेस हेनरिक्स,डेनियल सैम्स,एडम ज़म्पा और टिम डेविड जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट के हिस्सा होंगे।
- वेस्टइंडीज के दो ऐसे आलराउंडर जो अब सन्यास ले चुके है जिसमे कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो शामिल है। इस टूर्नामेंट के ये दोनों भी हिस्सा होंगे लेकिन दोनों की टीम अलग रहने वाली है।
- न्यूजीलैंड के कई शानदार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिसमे मुख्य हैं डेवोन कॉनवे,मिशेल सेंटनर,लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
- वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन,आंद्रे रसेल और सुनील नरेन भी भाग ले रहे हैं।
- अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भी मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जिसने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था,उन्मुक्त चंद भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
Major League Cricket : टीम और उसके खिलाड़ी
टीम |
खिलाड़ी |
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न |
एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनडिगी, कोरी एंडरसन,अमिला अपोंसो,संजय कृष्णमूर्ति, लियाम प्लंकेट,चैतन्य बिश्नोई, कारमी ले रूक्स,तजिंदर सिंह,ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट और स्मिट पटेल |
वाशिंगटन फ्रीडम |
एनरिक नॉर्टजे, वानिंदु हसरंगा, मार्को जेन्सन, ग्लेन फिलिप्स,उस्मान रफीक,एडम मिल्ने, मोइजेस हेनरिक्स, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रावलकर, साद अली, डेन पिड्ट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन डिल,अखिलेश बोडुगम और बेन द्वारशुइस |
सिएटल ओर्कास |
क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, दासुन शनाका, सिकंदर रज़ा, हरमीत सिंह,मैथ्यू ट्रॉम्प, निसर्ग पटेल,शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरून गैनन, आरोन जोन्स, नौमान अनवर, फणी सिम्हाद्री और एंजेलो परेरा |
टेक्सास सुपर किंग्स |
डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो,मिलिंद कुमार,कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा,कैमरून स्टीवेन्सन,सैतेजा मुक्कमल्ला, मोहम्मद मोहसिन और सामी असलम |
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स |
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम ज़म्पा, रिले रोसौव, स्पेंसर जॉनसन, अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरण मल्होत्रा, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शैडली वान शल्कविक, भास्कर यादराम और गजानंद सिंह |
एमआई न्यूयॉर्क |
कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड विसे, कैगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, सर्बजीत लड्डा, शायन जहांगीर, काइल फिलिप , साईदीप गणेश और जसदीप सिंह |
अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट की और कुछ जानकारी चाहिए तो आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पर पढ़ सकते हैं। यहाँ आप मेजर लीग क्रिकेट की सारी अपडेट्स और हर मैच के बारे में जान सकते हैं। साथ ही साथ Yolo247 (योलो247) पे आप इसके आलावा भी कई दूसरे गेम्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है जो आपको आपके मनचाहे गेम में परिपक्तवा बनाएगा।