CSK VS MI Prediction : 6 मई को इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगे चेन्नई और मुंबई

CSK VS MI Prediction : आईपीएल सीजन 2023 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों टीमों में मैच हुआ है तो सबसे ज्यादा देखा गया है। एक बार फिर से दोनो जब एक दूसरे के सामने होंगी तो क्रिकेट का रोमांच देखते ही बनेगा। 

जानकारी के लिए बता दे कि इसी सीजन में दोनों का पहले भी भिड़ंत हो चुका है जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के घर में हरा दिया था। अब मुंबई की टीम चाहेगी की उस हार का बदला चेन्नई के घर में लिए जाए। 

मुकाबला किंग्स के घरेलू मैदान चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। अपने घरेलू मैदान का फायदा जरुर उठाना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स।

CSK VS MI prediction : चेन्नई अपने बल्लेबाजों पे पूरी तरह निर्भर

चेन्नई सुपर किंग्स का ये सीजन अभी तक मिला जुला साबित हुआ है। सुपर किंग्स पूरी तरह से इस सीजन में अपने बल्लेबाजों पे निर्भर रही है। गेंदबाजी इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है क्योकि 200+ स्कोर बनाने के बाद भी टीम हार जा रही है और उसका कारण रहा है उसकी कमजोर और ढीली गेंदबाजी। 

तुषार देशपांडे पर्पल कैप के रेस में तो हैं लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। अगर गेंदबाजी ऐसी ही रहती है मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो टीम के हाथ हार लग सकती है। क्योकि मुंबई का मजबूत पक्ष ही उनकी बल्लेबाजी है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं। 

डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ टीम को एक सधी हुई शुरुआत हैं। तो मध्य क्रम में रहाणे और दुबे विस्फोटक पारी खेल रहे हैं। तो आइये चेन्नई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS MI prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

45

1561

शिवम दुबे

44

952

डेवोन कॉनवे

16

666

CSK VS MI prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

17

21

रविंद्र जाडेजा

220

146

दीपक चाहर

67

59

CSK VS MI prediction : मुंबई लगातर 200+ स्कोर चेज करने में रही है सफल

मुंबई इंडियंस ने अपने आखरी दो मैच जिस तरह से खेले हैं वो वाकई चौकाने वाला साबित हुआ है। लगातार दो मैचों में 200+ का टारगेट चेज करना आसान नहीं होता है। लेकिन मुंबई ने करके दिखाया है। पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 212 रनो का पीछा किया फिर पंजाब किंग्स द्वारा 214 रनो का।

ये बताने के लिए काफी है की बल्लेबाज किस तरह से दबाव झेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हां अगर बात करें टीम की गेंदबाजी का तो निश्चित ही गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स की तरह ढीली साबित हुई है तभी तो बल्लेबाजों को इतने बड़े-बड़े लक्ष्यों का पीछा करना पड़ रहा है। 

अगर मुंबई के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी में सफल होते हैं तो निश्चित ही वो चेन्नई से पिछले हार का बदला साधने में कामयाब होंगे। तो आइये मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS MI prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

236

6063

सूर्यकुमार यादव

132

2911

तिलक वर्मा

23

671

CSK VS MI prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

174

172

जोफ्रा आर्चर

39

48

अरशद खान

05

05

अगर आप सोच रहे हैं की इस मैच को कौन जीत सकता है तो निश्चित ही मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आता है क्योकि अगर पिछले रिकार्ड्स को देखा जाए तो दोनों के बीच अभी तक कुल 37 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई के नाम 21 और चेन्नई के हाथ 16 जीत लगा है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

CSK VS MI prediction FAQs: 

1: मुंबई के तरफ से किस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया हैं ?

मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

2: चेन्नई के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

चेन्नई के तरफ से ओपनर डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 414 रन बनाए हैं।

3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है ?

दोनों के बीच अभी तक 37 मैच खेले गए हैं जिसमे मुंबई ने 21 और चेन्नई ने 16 मैच अपने नाम किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *