जानिए आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है

आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है (Who is the most popular player in IPL) : जब आईपीएल शुरू होने वाला होता है तब हर क्रिकेट प्रशंसक की एक टीम होती है। वो पूरे सीजन में उसी टीम को समर्थन करता है और उस टीम को समर्थन करने का एक ही रीजन होता है कि उस टीम में उसका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी खेल रहा होता है।

कई बार तो प्रशंसक अपनी टीम के समर्थन में किसी से भी भीड़ जाते है। लेकिन आज हम यहाँ बताने वाले हैं कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। सबसे पहले हम बात करेंगे भारतीय खिलाड़ियों की क्योकि आईपीएल बीसीसीआई द्वारा कराया जाता है और ये भारत के टूर्नामेंट हैं जहा विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।


आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है ?

1: महेंद्र सिंह धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स देश के किसी भी कोने में मैच खेलने जाती है तो धोनी के समर्थक उसे होम ग्राउंड बना देती है और एक पूरा पीला समुन्द्र देखने को मिलता है। धोनी के लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जब  बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड धवस्त हो जाते हैं।

2: विराट कोहली- आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। जैसे उनके रिकार्ड्स है ठीक वैसी ही उनकी लोकप्रियता भी है। विराट के वजह से उनकी टीम को जो समर्थन मिलता है वो ग्राउंड पर देखने लायक होता है। कोहली जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो दर्शको की गूंज बता देती है कि उनकी लोकप्रियता कितनी है।

3: रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस की फैन फॉलोविंग पहले सचिन तेंदुलकर के लिए हुआ करती थी लेकिन जब सचिन ने आईपीएल से सन्यास ले लिया तब से रोहित शर्मा ने बहुत कम समय में अपने बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर सबसे ज्यादा फैन्स बनाए हैं। वो तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो धोनी और विराट के बाद लोकप्रियता में सबसे आगे हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है ?

  • एबी डी विलियर्स- आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में लोकप्रियता है। लेकिन जब बात आईपीएल की होती है तो विदेशी खिलाड़ियों में वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।
  • डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके डेविड वार्नर की भी आईपीएल में लोकप्रियता किसी से कम नहीं है। कई बार भारतीय गानों पार डेविड वार्नर को रील्स बनाते भी देखा जाता है। वो भारतीय फैंस के बेहद करीब हैं।

आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है ? | रिकॉर्ड

यहाँ आपको इन पाँचो लोकप्रिय खिलाड़ियों के आईपीएल रिकार्ड्स के बारे में बताया गया है। तो आइये इनके आईपीएल रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं :

खिलाड़ी

मैच

रन

स्ट्राइक रेट

महेंद्र सिंह धोनी

250

5082

135.92

विराट कोहली

237

7263

130.02

रोहित शर्मा

243

6211

130.05

एबी डी विलियर्स

184

5162

151.69

डेविड वार्नर

176

6397

139.92

इन रिकार्ड्स पर नजर घूमाने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है (Who is the most popular player in IPL) और क्यों ये इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं। अगर ऐसी ही जानकारी के खोज में आप भी हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *