नई आईपीएल टीम का नाम (New IPL Team Name) : आईपीएल 2022 के पहले इस टूर्नामेंट की हिस्सा आठ टीमें हुआ करती थी। लेकिन समय के साथ जब बीसीसीआई को लगा की आईपीएल का कद लगातार बढ़ता जा रहा है तो 2022 लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को भी शामिल किया गया। लखनऊ की टीम जहा लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाती है तो वहीं अहमदाबाद की टीम गुजरात टाइटंस के नाम से। इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं की दोनों टीम का दो साल कैसा रहा है।
नई आईपीएल टीम का नाम | लखनऊ सुपर जायंट्स
1: लखनऊ की टीम को पहली बार आईपीएल में 2022 में खेलने का मौका मिला। इस टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
2: 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने शानदार खेल के वजह से तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
3: पहले ही सीजन में इस टीम ने अपने खेले गए 14 मैचों में से 9 में शानदार जीत दर्ज किया था।
4: लखनऊ सुपर जायंट्स के पास केएल राहुल जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान भी था।
5: 2023 में भी टीम ने आईपीएल अपना तीसरे स्थान पार ही ख़त्म किया था।
6: इस टीम को बिजनेसमैन संजीव गोयनका,जो RPSG ग्रुप के मालिक हैं। उन्होंने 7090 करोड़ रुपए में ख़रीदा था।
नई आईपीएल टीम का नाम | गुजरात टाइटन्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद उस साल गुजरात टाइटंस दूसरी टीम थी जिसे आईपीएल खेलने का मौका मिला था।
- गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या के कप्तानी में ट्रॉफी जीतने में सफल साबित हुई थी।
- इस टीम की कमान भारत के शानदार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौपी गई थी।
- 2023 में भी गुजरात टाइटंस ने लगभग लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा ही लिए था लेकिन चेन्नई ने अंत समय में मैच छीन लिया था।
- गुजरत टाइटंस की कीमत 5625 करोड़ रुपए हैं और ये CVC कैपिटल पार्टनर्स ग्रुप के द्वारा खरीदी गई है।
नई आईपीएल टीम का नाम और उनके खिलाड़ी
आप दोनों टीम के बारे में विस्तार से जान चुके हैं कि कब उन्हें आईपीएल में शामिल किया गया और उनका दोनों साल कैसा रहा। साथ ही साथ आपको ये भी बताया गया है कि कौन सी टीम की कीमत कितनी है। लेकिन अब हम बताने वाले हैं की दोनों टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किये गए हैं।
नई आईपीएल टीम का नाम | लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी
बल्लेबाज:- केएल राहुल (कप्तान),क्विंटन डिकॉक,मनन वोहरा,निकोलस पूरन और सूर्यांश शेडगे
ऑलराउंडर:- दीपक हुड्डा,मार्कस स्टोइनिस,क्रुणाल पांड्या,करुण नायर,आयुष बडोनी,कृष्णप्पा गौतम,करण शर्मा,काइल मेयर्स,रोमारियो शेफर्ड,डैनियल शैम्स,प्रेरक मांकड़,स्वपनिल सिंह और युद्धवीर सिंह।
गेंदबाज:- मयंक यादव,मोहसीन खान,जयदेव उनादकट,यश ठाकुर,अमित मिश्रा,अर्पित गुलेरिया,नवीन उल हक़,आवेश खान,रवि बिश्नोई और मार्क वुड
नई आईपीएल टीम का नाम | गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी
बल्लेबाज:- डेविड मिलर,शुभमन गिल,मैथ्यू वेड,रिद्धिमान साहा,केन विलियमसन,उर्विल पटेल और श्रीकर भरत
ऑलराउंडर:- हार्दिक पांड्या (कप्तान),अभिनव मनोहर,साईं सुदर्शन,दर्शन नालकंडे,विजय शंकर,राहुल तेवतिया,ओडियन स्मिथ और दासुन शनाका
गेंदबाज:- राशिद खान,मोहम्मद शमी,जयंत यादव,प्रदीप,शिवम मावी,अलज़ारी जोसेफ,नूर अहमद,साईं किशोर,यश दयाल,जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
Also Read :जानिए आईपीएल में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है
संभवतः आपको नई आईपीएल टीम का नाम (New IPL Team Name) के बारे में विस्तार से इस लेख से जानकारी मिल चुकी होगी। अगर इसके आलावा शुरू होने वाले आईपीएल के बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी जुटा सकते हैं।