ODI World Cup 2023 के सबसे हाईवोल्टेज मैच का गवाह बनेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

ODI World Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान में जब भी मैच होता है तो हाईवोल्टेज होता है। लेकिन दोनों देशो के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं। एक तरफ भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान का कहना है कि वो भारत नहीं आने वाले वर्ल्ड कप खेलने के लिए। इस कड़ी टक्कर के लिए स्टेडियम भी अभी से चुना जा चुका है। क्योकि मैच अगर ऐसे दो प्रतिद्वंदियों का है तो जाहिर सी बात है कि स्टेडियम भी बड़ा होना चाहिए। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

ODI World Cup 2023 : 7 साल बाद भारत का दौरा

अगर वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आती है तो वो 7 साल बाद भारत में क्रिकेट खेलने के लिए आएंगे। इसके पहले पाक ने 2016 में आखरी बार भारत में कोई मैच खेला था। जब टी-20 वर्ल्ड कप के समय पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। इस से पहले दोनों के बीच 2013 में एक सीरीज भी खेला गया था। इतने सालो में मात्र इतने ही मैच हुए हैं भारत में। 

अब अगर पाक की टीम आती है तो वाकई में दर्शको में काफी उत्साह होगा इस मैच के लिए। अब सबको इंतजार होगा आईसीसी के फैसले को लेकर क्योकि एशिया कप को लेकर जो राजनीती पाकिस्तान ने शुरू किया है वो असर वर्ल्ड कप पे भी पड़।

ODI World Cup 2023 : 15 अक्टूबर को दोनों के बीच हो सकता है मैच

हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं आया है लेकिन कयास यही लगाया जा रहा है की दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला दुनिया के सबसे सुंदर और सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब बस इंतजार है तो ऑफिसियल फैसले का। खबर ये भी है की पाकिस्तान की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेलने से आपत्ति जताई है। 

अब देखना ये होगा की ये सब कितने दिनों तक चलेगा क्योकि सबको पता है कि ये छोटा-मोटा कोई सीरीज नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप है जिसके लिए चार साल का लम्बा इंतजार किया जाता है। कोई भी टीम नहीं चाहेगी की इसका हिस्सा ना बना जाए। बल्कि सब इस टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं।

एशिया कप श्रीलंका में होने की उम्मीद

2023 का एशिया कप पहले पाकिस्तान में होने वाला था। लेकिन भारत ने सुरक्षा के दृश्टिकोण से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में भारत आने से माना कर रही है क्योकि भारत के माना करने के बाद पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी जा सकती है। लेकिन पाकिस्तान कण्ट्रोल बोर्ड ने भारत के सामने एक प्रस्ताव रखा है कि भारत के साथ जीतने भी मैच है वो पाकिस्तान से बाहर खेला जाए और बाकी की टीम पाकिस्तान में ही खेले। 

अगर भारत फाइनल में पहुंच जाता है तो फाइनल भी किसी दूसरे देश में खेला जाएगा। लेकिन शायद ही ऐसा हो की आईसीसी माने इस लिए लगभग ये फिक्स हो चुका है की एशिया कप जल्दी ही श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जायेगा। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !