ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Oman National Cricket Team) : क्रिकेट का हिस्सा विश्व का हर देश बनना चाहता है। आज के समय में लगभग हर एक देश क्रिकेट खेलने लगा है। इसी का नतीजा रहा है कि इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका मे होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमे एक ओमान की टीम भी शामिल है। पिछले दिनों ओमान ने अपने क्रिकेट से सबका ध्यान खींचा हैं।
इस टीम के पास कई अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी है। दो जून से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुम्भ शुरू होने वाला है और इसकी तैयारी सभी टीमें कर रही हैं। उसमे ओमान का नाम भी शामिल है। बहुत कम समय में इस टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में आपने नाम बनाया है। दो जून से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी इस टीम की घोषणा कर दी गई है।
काफी क्रिकेट प्रेमी तो ऐसे भी होंगे जो ओमान के खिलाड़ियों को ना के बराबर ही जानते होंगे। लेकिन आज हम इस लेख में आपको वर्ल्ड कप के लिए चुनी हुई ओमान टीम के बारे में तो बताएँगे ही बल्कि इस टीम का कब किसके साथ मैच है इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का टी-20 वर्ल्ड कप के लिए
1- बल्लेबाज- कश्यप प्रजापति,नसीम खुशी,आकिब,जीशान
2- ऑल राउंडर- आकिब इलियास (कप्तान) और रफीउल्लाह
3- विकेटकीपर- प्रतीक अठावले और अयान खान
4- गेंदबाज- बिलाल खान,मेहरान खान,कलीमुल्लाह,फैयाज बट और शकील अहमद
5- रिजर्व खिलाड़ी- जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद और जय ओडेद्रा
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
- आकिब इलियास- ओमान के कप्तान आकिब इलियास एक बेहतरीन ऑल राउंडर माने जाते हैं। और इस टीम को उनसे काफी उम्मीदे भी हैं। क्योकि बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सफल खिलाड़ी हैं।
- बिलाल खान- इस टीम के पास बिलाल खान नाम का एक ऐसा गेंदबाज भी है जो अपने यॉर्कर से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजो को आउट करने का दम रखता है।
- प्रतीक अठावले- विकेटकीपर बल्लेबाज प्रतीक अठावले से भी काफी उम्मीदे रहने वाली है क्योकि इनका बल्ला चलता है तो टीम के लिए फायदेमंद रहता है।
तारीख |
मुकाबला |
जगह |
2 जून 2024 |
नामीबिया बनाम ओमान |
बारबाडोस |
5 जून 2024 |
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान |
बारबाडोस |
9 जून 2024 |
ओमान बनाम स्कॉटलैंड |
एंटीगा |
13 जून 2024 |
इंग्लैंड बनाम ओमान |
एंटीगा |
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर आखरी विचार
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Oman National Cricket Team) टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किसको-किसको अपनी टीम में जगह दिया है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे दिया गया है। इसके अलावा अगर आप किसी अन्य जानकारी को लेना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से ले सकते हैं। क्योकि यहाँ बहुत ही आसान भाषा में जानकारी दी गई है।
ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Oman National Cricket Team) FAQs :
1:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे ओमान कौन-कौन सी टीमों से भिड़ने वाला है ?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे ओमान मजबूत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा नामीबिया और स्कॉटलैंड से भी भिड़ेगा।
2:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओमान की कप्तानी किसको सौपी गई है ?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओमान की कप्तानी ऑल राउंडर आकिब इलियास को सौपी गई है।