अब तक का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Rajiv Gandhi International Stadium IPL Records) : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को उप्पल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ आईपीएल ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेला जाता है। ये मैदान कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह भी बन चुका। हैदराबाद का यह मैदान पहले आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर का घरेलू मैदान हुआ करता था।

लेकिन डेक्कन चार्जर के आईपीएल से हटने के बाद 2013 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल में आगमन हुआ और ये मैदान उस टीम का घरेलू मैदान माना जाता है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद को हराना किसी दूसरी टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है। तो आइये इस बेहतरीन क्रिकेट मैदान के आईपीएल इतिहास को जानते हैं।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

1:- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को एक और नाम से जाना जाता है और वो नाम उप्पल स्टेडियम है।

2:- 22 अप्रैल 2008 को इस मैदान पर पहली बार कोई आईपीएल का मैच खेला गया था।

3:- इस मैदान पर सबसे पहला मैच खेलनी वाली डेक्कन चार्जर के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। डेक्कन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा था लेकिन इसके बाद भी उसे दिल्ली कैपिटल्स से 9 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ा था।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • राजीव गांधी स्टेडियम में डेविड वार्नर के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने हैदराबाद की टीम के तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ शानदार 126 रन बनाए थे।
  • वही गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए अलज़ारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सामने टीम थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

इनिंग

27 मार्च 2024

सनराइजर्स हैदराबाद

277/3

मुंबई इंडियंस

1

27 मार्च 2024

मुंबई इंडियंस

246/5

सनराइजर्स हैदराबाद

2

31 मार्च 2019

सनराइजर्स हैदराबाद

231/2

आरसीबी

1

8 मई 2013

चेन्नई सुपर किंग्स

223/3

सनराइजर्स हैदराबाद

1

24 अप्रैल 2008

राजस्थान रॉयल्स

217/7

डेक्कन चार्जर

2


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

4 मई 2013

दिल्ली कैपिटल्स

80

सनराइजर्स हैदराबाद

6 अप्रैल 2019

सनराइजर्स हैदराबाद

96

मुंबई इंडियंस

5 अप्रैल 2013

पुणे वारियर्स

104

सनराइजर्स हैदराबाद

17 मई 2013

राजस्थान रॉयल्स

113/9

सनराइजर्स हैदराबाद

17 मई 2015

सनराइजर्स हैदराबाद

113

मुंबई इंडियंस


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर


खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

डेविड वार्नर

32

1623

3

15

126

शिखर धवन

47

1477

0

10

99*

रोहित शर्मा

18

520

0

4

76*

केन विलियमसन

18

508

0

4

89

विराट कोहली

10

435

1

2

100


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार

44

42

5/19

अमित मिश्रा

27

30

3/19

राशिद खान

21

28

3/19

डेल स्टेन

24

27

3/8

एस कौल

15

21

4/29


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड पर समापन विचार

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Rajiv Gandhi International Stadium IPL Records) अब तक कैसा रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से दिया गया है। इसके आलावा आईपीएल के अन्य रिकॉर्ड या फिर अन्य स्टेडियम के रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स को पढ़ना होगा। यहाँ आपको सिर्फ आईपीएल या क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेल के बारे में भी जानने को मिलेगा।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Rajiv Gandhi International Stadium IPL Records) FAQs :

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अलज़ारी जोसेफ,अंकित राजपूत,जेम्स फॉकनर,भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज का नाम शामिल है।

आईपीएल में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 9 शतक लग चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *