आरसीबी के वो खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

आरसीबी के खिलाड़ी (Rcb players) : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही आईपीएल का एक भी ख़िताब ना जीत पाई हो लेकिन उसके खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज है,जिसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल होगा किसी भी खिलाड़ी के लिए। लेकिन आज यहाँ हम इस लेख में बात करने वाले हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के तरफ से खेलते हुए आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

हम इस लेख में उन पांच बल्लेबाजों के आंकड़ों के बारे में भी जिक्र करेंगे जो आरसीबी के तरफ से खेलते हुए उनके नाम दर्ज हुआ है। तो आइये बिना देर किये विस्तार से उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं। हां,इसमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं।

आरसीबी के वो खिलाड़ी,जिन्होंने बनाए आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन

1:- विराट कोहली- विराट कोहली के नाम सिर्फ आईपीएल में ही सबसे ज्यादा रन दर्ज नहीं है बल्कि उन्होंने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए भी सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली वैसे तो बल्लेबाजी के हर क्षेत्र में बाकियो से काफी आगे हैं। उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है तो वही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा सात शतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने आईपीएम में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभी तक 237 मैच खेले हैं,जिसमे 37.24 के शानदार औसत से उन्होंने 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 अर्धशतक भी जड़े हैं।

2:- एबी डी विलियर्स- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व शानदार बल्लेबाज और 360 डिग्री के नाम से प्रचलित एबी डी विलियर्स भी बल्लेबाजी में किसी से कम नहीं माने जाते हैं। डिविलियर्स ने अभी आईपीएल में आरसीबी के लिए काफी रन बनाए हैं। उन्होंने सन्यास से पहले इस टीम के लिए 156 मैच खेले जिसमे 41.20 के शानदार औसत से 4491 रन बना डाले। आरसीबी के तरफ से खेलते हुए उन्होंने दो शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। विराट कोहली के बाद वो दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए इतने रन बनाए हैं।

3:- क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर यूनिवर्स के नाम से लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस गेल भी आईपीएल में अपनी पहचान अलग से बनाई थी। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। जब उन्होंने पुणे के खिलाफ 175 नाबाद रन बना डाले थे। गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो परिस्थिति कैसी भी हो लेकिन उनके बल्ले से रन तेज ही आते थे।

उन्होंने आरसीबी की टीम के तरफ से 85 मैच खेले जिसमे 43.32 के औसत से उन्होने पांच शतक और 19 अर्धशतक के बदौलत शानदार 3163 रन बनाए।

4:- ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने आरसीबी के लिए 42 मैच खेले हैं। जिसमे 34.68 के औसत से उन्होंने 1214 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 अर्धशतक भी लगाया है। आरसीबी के लिए मैक्सवेल बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं और कही ना कही डिविलियर्स के जाने के बाद वो उनकी भरपाई कर रहे हैं।

5:- फाफ डू प्लेसिस- दक्षिण अफ्रीका के ही एक और बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जब वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे ताब भी बेहतरीन प्रदर्शन करते थे लेकिन जब से उन्होंने आरसीबी की कप्तानी सम्भाली है तब से वो और विस्फोटक नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक मात्र 30 ही मैच खेले हैं क्योकि आरसीबी से खेलते हुए उन्हें दो सीजन ही हुआ है।

30 मैचों में उन्होंने 42.78 के शानदार औसत से 1198 रन बनाए हैं,जिसमे 11 अर्धशतक भी शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है 2024 का आईपीएल उनका अंतिम सीजन हो सकता है।

आरसीबी के खिलाड़ी को लेकर जानकारी

  • विराट कोहली रनों के मामलो में दूसरे स्थान पर काबिज डिविलियर्स से भी काफी आगे हैं,विराट जहा 7263 रन बना चुके हैं वही डिविलियर्स के नाम 4491 रन है।
  • इस पुरे लिस्ट में दो नाम ऐसे हैं जो आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं। और उन दोनों में एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल का नाम शामिल है।
  • विराट के पास काफी ज्यादा मौका है और रन बनाने का,और शायद ही उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ पाय।

आरसीबी के खिलाड़ी और उनके आंकड़े

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रष्ठ पारी

विराट कोहली

237

7263

7

50

113

एबी डी विलियर्स

156

4491

2

37

133*

क्रिस गेल

85

3163

5

19

175*

ग्लेन मैक्सवेल

42

1214

0

12

78

फाफ डू प्लेसिस

30

1198

0

11

96


आरसीबी के खिलाड़ी को लेकर समापन विचार

ऊपर के लेख को अगर आपने पढ़ा है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी के खिलाड़ी (Rcb players) जो भी हैं,जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। साथ ही आपको ये बता दे की ऊपर जितने भी आंकड़े रखे गए हैं वो सिर्फ आरसीबी के तरफ से खेलने के रिकॉर्ड है। और भी अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

आरसीबी के खिलाड़ी (Rcb players) FAQs :

आईपीएल के अब तक के इतिहास में विराट कोहली ने कितने शतक जड़े हैं ?

आईपीएल के अब तक के इतिहास में विराट के नाम सबसे ज्यादा सात शतक दर्ज है।

आईपीएल के किसी एक सीजन में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा चार शतक लगाया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *