RCB vs PBKS हेड टू हेड : आरसीबी और पंजाब में किसका पलड़ा भारी?

RCB vs PBKS हेड टू हेड (RCB vs PBKS Head to Head) : दो आईपीएल की ऐसी टीम जिनके नाम एक भी आईपीएल की ट्रॉफी अब तक के आईपीएल इतिहास में दर्ज नहीं है। बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बारे में। वैसे तो दोनों टीमों ने कई मौको पर सबको चौकाया है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

आज हम इन्ही दोनों के हेड टू हेड मुकाबलों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कौन से टीम किसपे भारी पड़ी है। 2008 से शुरू हुए इस इंडियन प्रीमियर लीग में कब कौन सी टीम भारी पड़ी है और कौन सा खिलाड़ी बेहतर रहा है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से इस लेख में जानने को मिलेगा।

RCB vs PBKS हेड टू हेड : पंजाब किंग्स आगे

1:- 2008 में जब पहली बार आईपीएल खेला जा रहा था तब उसी सीजन में दोनों का दो बार आमना सामना हुआ था।

2:- पहली दफा दोनों 5 मई 2008 को आमने-सामने हुए थे और उस मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त दिया था।

3:- उसी सीजन में 12 मई को एक बार फिर दोनों आमने-सामने हुए लेकिन इस बार भी नतीजा पंजाब किंग्स जो उस समय किंग्स-11 पंजाब के नाम से जानी जाती थी उसके नाम रहा था। दूसरे मुकाबले में एकतरफा 9 विकेट से आरसीबी को धूल चटाया था।

4:- बात किया जाए अब तक दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों के बारे में तो दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे आरसीबी के नाम 14 जीत और पंजाब के नाम 17 जीत दर्ज है।

RCB vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 232 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पंजाब किंग्स के सामने सबसे कम स्कोर 84 का रहा है वही पंजाब का आरसीबी के सामने 88 का रहा है।

RCB vs PBKS हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत

पंजाब किंग्स की जीत

रिजल्ट नही

31

14

17

0


RCB vs PBKS हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक आपने जाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स जब आमने-सामने हुए हैं तो उसमे से वो कौन सी टीम है जो दूसरी टीम पर भारी पड़ी है। लेकिन अब आप जानेंगे की वो कौन-कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

आरसीबी के बल्लेबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

विराट कोहली

30

861

1

3

113

31.88

एबी डी विलियर्स

22

718

0

7

89*

47.86

क्रिस गेल

12

634

2

5

117

52.83

जैक्स कैलिस

5

187

0

2

89*

46.75

फाफ डू प्लेसिस

3

182

0

2

88

60.66


पंजाब के बल्लेबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

केएल राहुल

8

451

1

2

132*

90.20

शॉन मार्श

10

266

0

2

79*

33.25

डेविड मिलर

11

251

1

1

101*

27.88

मयंक अग्रवाल

9

246

0

1

57

27.33

क्रिस गेल

5

239

0

2

99*

59.75


आरसीबी के गेंदबाज पंजाब के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

16

25

4/25

हर्षल पटेल

9

12

4/34

एस अरविन्द

6

11

4/14

उमेश यादव

5

9

3/23

मोहम्मद सिराज

8

8

4/21


पंजाब के गेंदबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

संदीप शर्मा

10

16

3/15

पियूष चावला

12

15

4/17

अक्षर पटेल

10

11

3/11

मोहम्मद शमी

6

9

3/39

युसूफ अब्दुल्ला

3

8

4/31

 

RCB vs PBKS हेड टू हेड : समापन विचार

अब तक इस लेख के माध्यम से जान चुके होंगे कि RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड अब तक के आईपीएल इतिहास में कैसा रहा है। आईपीएल की अन्य टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे। यहाँ आपको कई अन्य खेलो के बारे में विस्तार से जानने को भी मिलेगा।

RCB vs PBKS हेड टू हेड (RCB vs PBKS Head to Head) FAQS :

1:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 रन रहा है।

 

पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 का रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *